दिवाली से पहले सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी
दिवाली से पहले दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। बाजारों में बने मचानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिवाली के त्योहार से पहले सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। सुरक्षा से जुड़े इंतजामों में पुलिस की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। चाहे बाजार हों या मंदिर या फिर भीड़-भाड़ वाली जगह, सभी स्थानों पर पुलिस की नजर है। पीसीआर गाड़ी के अलावा मोटरसाइकिलों पर भी पुलिसकर्मी गश्त करते नजर आ रहे हैं।
दक्षिणी पश्चिमी व पश्चिमी जिला के सभी सब डिवीजनों में बाजारों की सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए गए हैं। पीसीआर की गाड़ियों को लगातार गश्त करने को कहा गया है। इसके अलावा मोटरसाइकिल पर पुलिसकर्मियोंं को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के प्रमुख बाजारों के पास भी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
सदर बाजार में जरा सी चूक पड़ सकती है भारी, बच्चे खुलेआम बेच रहे पटाखे
बाजारों में बने मचानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि वे आने-जाने वालों की गतिविधियों पर पूरी नजर रख सकें। जिन बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं वहां कंट्रोल रूम के जरिये पुलिस बाजार की गतिविधियों पर पूरी नजर रख रही है। इसके अलावा मचानों पर भी पुलिस की तैनाती की गई है। द्वारका के बाजारों में जगह-जगह बने मचानों पर पुलिस तैनात है।
सुरक्षा के लिए मार्केट एसोसिएशन को भी अपने स्तर पर इंतजाम करने की सलाह दी गई है। इन सलाहों पर अमल करते हुए कई जगह निजी गार्ड सुरक्षा में लगाए गए हैं। विभिन्न इलाकों में स्थानीय थाना अपने-अपने क्षेत्र के बाजार समिति से संपर्क बनाए हुए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।