जन्मदिन पर नशीला ड्रिंक पिलाकर राष्ट्रीय स्तर की शूटर से दुष्कर्म, कोच पर FIR
शादी का झांसा देकर आरोपी पिछले तीन सालों से युवती को हवस का शिकार बना रहा था। शादी से इन्कार करने पर युवती ने मामला दर्ज करवाया है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। राष्ट्रीय स्तर की एक शूटिंग खिलाड़ी ने अपने कोच पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले की एफआइआर चाणक्यपुरी थाने में दर्ज कराई गई है। कोच अर्जुन अवॉर्ड विनर है और खुद भी शूटर रह चुका है। घटना पिछले महीने की 12 नवंबर की है। उस दिन महिला शूटर का बर्थ डे था। महिला शूटर का आरोप है कि कोच ने सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता का कहना है शादी का झांसा देकर आरोपी पिछले तीन सालों से युवती को हवस का शिकार बना रहा था।नई दिल्ली जिला के पुलिस अधिकारी के मुताबिक अभी आरोपी संजीव रावत को गिरफ्तार नहीं किया गया है। रावत और पीड़ित युवती दोनो ही मूलरूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। संजीव रावत नेशनल आलंपिक में भी भाग ले चुका है।
5 स्टार होटल में अमेरिकी युवती से गैंगरेप साथ हुई एक और दरिंदगी
शिकायत में युवती ने बताया की उसकी तीन साल पहले कोच से दोस्ती हुई थी। वह शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता था। जब युवती ने संजीव को अपने परिजनों से मिलवाने को कहा तब उसने साफ इन्कार कर दिया। और फिर धीरे-धीरे नजरअंदाज करने पर युवती ने संजीव के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। वहीं, विशेष सीपी एमके मीणा ने बताया कि हमने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।