Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदला मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी के बीच राहत की बारिश, पड़े ओले

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 22 Apr 2017 10:56 PM (IST)

    दिल्ली में मौसम के तेवर बदल गए हैं। भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलती दिख रही है। दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हुई है तो वहीं धूल भरी आंधी भी चल रही है।

    बदला मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी के बीच राहत की बारिश, पड़े ओले

    नई दिल्ली [जेएनएन]। भीषण गर्मी की चपेट से परेशान दिल्ली एनसीआर के लोगों को राहत मिलती दिख रही है। मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते गर्मी का असर कम हुआ है। दिल्ली व इसके आसपास के इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटों में तेज हवाओं के साथ बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई थी। दिल्ली में भी शनिवार सुबह से तेज हवाएं चल रही हैं। 

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जम्मू-कश्मीर में पहुंचे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पंजाब, हरियाणा के साथ साथ हिमाचल प्रदेश के तमाम इलाकों में मौसम बदलने के साथ ही हरियाणा के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इसके असर से दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में मौसम करवट ले लेगा। 

    यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी इस बार तोड़ेगी पिछले 72 साल का रिकॉर्ड

    वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर 

    मौसम विभाग के डायरेक्टर आर विशेन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर समेत राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश जबरदस्त गर्मी पड़ी है। लेकिन इस स्थिति में अब बदलाव होने जा रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मैदानी इलाकों में हवाओं की दिशा बदल रही है और इसी के साथ उत्तर भारत में अरब सागर से आ रही नम हवाएं भी पहुंच रही हैं। 

    मौसम के जानकारों के मुताबिक बदले हुए मौसम के बीच 30 अप्रैल तक उत्तर और पश्चिम भारत के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत में मौसम सुहावना बने रहने की संभावना है। 

    यह भी पढ़ें: दिल्ली सहित देश भर में पड़ेगी भीषण गर्मी, आने वाले दिनों में आसमान से बरसेगी आग

    तस्वीर: फरीदाबाद में पड़े ओले