PoK में सर्जिकल स्ट्राइक पर केजरीवाल के बदलेे सुर, पाक को सुनाई खरी-खरी
आज सुबह किए गए ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार कर लिया है कि PoK में सर्जिकल स्ट्राइक हुई है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर वीडियो संदेश देकर घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नया ट्वीट विवाद को लगभग शांत कर दिया है। आज सुबह किए गए ट्वीट में उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार कर लिया है कि PoK में सर्जिकल स्ट्राइक हुई है। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो ने ट्वीट में कहा कि मैं खुश हूं कि कुछ मीडिया ने पाकिस्तान ने झूठ फैलाने वाले प्रोपेगैंडा का पर्दाफाश किया है। मैं उन्हें इसके लिए बधाई देता हूं।
उन्होंने इसी ट्वीट में वीडियो संदेश वाली बात दोहराई है कि भारत सरकार को चाहिए कि वह पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब करे।
So happy that some media exposing Pak's false propaganda. I congratulate them. Urge Indian govt to likewise expose Pak internationally https://t.co/LGvNJWPxzX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 6, 2016
यहां पर याद दिला दें कि चार सितंबर यानी सोमवार को अपने धुर विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैल्यूट करने वाले अरविंद केजरीवाल सवालों के घेरे में आ गए थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा जारी वीडियो संदेश में पीएम मोदी की तारीफ करने के दौरान पीएम से सर्जिकल स्ट्राइक के सुबूत मांग थे।
जानें, किसके दम पर फूलता है पाकिस्तान, युद्ध में किसका पलड़ा होगा भारी
गौरतलब है कि आज एक भारतीय न्यूज चैनल ने सेना की ओर से अंजाम दिए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा किया है। इसके मुताबिक, नियंत्रण रेखा (एलओसी) के उस पार भारतीय सैनिकों की जांबाजी की कहानी एक पाकिस्तानी पुलिस अफसर ने ही मान ली।
भारत के साथ तल्ख रिश्तों के बीच Delhi/NCR में छाया पाकिस्तानी आम
ये अफसर गुलाम कश्मीर के मीरपुर का एसपी है, जिससे न्यूज चैनल के संवाददाता ने फोन पर अपनी पहचान बदलकर बात की। संवाददाता ने पाकिस्तान का यह सच सामने लाने के लिए खुद को इलाके का आईजी बताया।
जानें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर क्यों फिदा हुआ पाकिस्तान ?
आईजी का फोन आते ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानि पीओके के मीरपुर इलाके का एसपी गुलाम अकबर सच्चाई बयां करने लगा। जब मनोज गुप्ता ने पूछा कि आखिर वहां क्या कुछ हुआ था और कितने लोग भारतीय कार्रवाई में मारे गए थे? तो उसने सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान के झूठ को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।