भारत के साथ तल्ख रिश्तों के बीच Delhi/NCR में छाया पाकिस्तानी आम
भारत-पाकिस्तान के तल्ख्ा रिश्तों के बीच इन दिनों एनसीआर के बाजारों में पाकिस्तानी आम मंहगे दामों में बिक रहा है। लोग बड़े चाव से इसका स्वाद ले रहे हैं।
गुरुग्राम (अनिल भारद्वाज)। एक तरफ हमारी फौज देश की सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी आतंकियों से लड़ रही है, तो दूसरी तरफ हम पाकिस्तानी आम का स्वाद महंगे दामों में भी ले रहे हैं। इन दिनों एनसीआर के बाजारों में पाकिस्तानी आम मंहगे दामों में बिक रहा है और मुनाफा पाकिस्तान कमा रहा है। दूसरी तरफ चाइनीज सामान के बहिष्कार करने का शोर है, लेकिन पाकिस्तान से आने वाला आम बाजारों में बिक रहा है।
हैरानी की बात तो यह भी है कि एक तरफ खासतौर से दिल्ली-एनसीआर में चीन से आयातित सामानों का बहिष्कार किया जा रहा है वहीं, पाकिस्तानी आम को लेकर लोग खामोश हैं।
सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल, अब केजरीवाल के बचाव में उतरे मनीष सिसोदिया
वहीं, विक्रेताओं का कहना है कि इस सीजन में भारतीय आम समाप्त हो चुका है। अब जो आम बिक रहा है वो पाकिस्तानी है और 150 से 200 रुपये किलो बिक रहा है। आम बेचने वालों का कहना है कि शहर के पॉश इलाके में ज्यादा बिकता है और महंगा बिकता है।
जानें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर क्यों फिदा हुआ पाकिस्तान ?
आम विक्रेता राम सिंह का कहना है कि इस सीजन में आम पाकिस्तान में ज्यादा होता है और वहीं से हजारों टन आम भारत में आता है। अगर वो बंद हो जाए, तो पाकिस्तानी आम का खरीदार नहीं मिलेगा, लेकिन भारत पाकिस्तानी आम का बड़ा खरीदार बना हुआ है। उन्होंने कहा कि वो हर रोज 200 किलो के करीब आम बेच रहे हैं।
विक्रेता सुरेंद्र कुमार का कहना है कि खरीदार एक बार पूछता है कि कहां का आम है और हम बताते भी हैं कि पाकिस्तानी आम है। पूछने के बाद एक बार मुस्कराते हैं आम खरीदते हैं।
जानें, किसके दम पर फूलता है पाकिस्तान, युद्ध में किसका पलड़ा होगा भारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।