Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल, अब केजरीवाल के बचाव में उतरे मनीष सिसोदिया

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2016 09:50 PM (IST)

    अरविंद केजरीवाल द्वारा वीडियो संदेश में सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के बाद इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बयान दिया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा वीडियो संदेश में सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के बाद इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बयान दिया है। हालांकि, इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल से मनीष सिसोदिया के सुर अलग हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिसोदिया ने ट्वीट कर केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी सरकार से कहा है कि किसी को सबूूत देने की जरूरत नहीं है। हालांक, इसी ट्वीट में उन्होंने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा का जवाब उसी तरह दीजिए, जैसा हमारी भारतीय सेना ने दिया है। यह भी कहा कि इस मुद्दे पर देश आपके साथ खड़ा है।

    एक अन्य ट्वीट में शिक्षा मंत्री ने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रोपेगैंडा का जवाब सिर्फ वीडियो या फुटेज में नहीं हो सकता। जवाब देने की भी रणनीति होती है।

    गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश जारी किया था। इसमें उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सर्जिकल स्ट्राइकल को लेकर नरेंद्र मोदी को सैल्यूट किया था।

    केजरीवाल पर भड़के जैन मुनि तरुण सागर, बोले- 'डायन भी एक घर छोड़ देती है'

    केजरीवाल ने वीडियो संदेश में कहा था' भारतीय सीमा पर हमारी सेना के 19 जवानों को शहीद कर दिया गया। पिछले हफ्ते हमारी सेना ने बहादुरी से इसका बदला लिया और अंदर घुसकर आतंकी कैंप्स पर सर्जिकल स्ट्राइक किया। मेरे अपने प्रधानमंत्री से 100 मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने जो इच्छाशक्ति दिखाई है इसके लिए मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं। लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। वह गंदी राजनीति पर उतर आया है। वह अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को सीमा पर लेकर गया है। यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक तो हुर्इ ही नहीं।'

    यहां पर बता दें कि भारतीय सेना ने 29 सितंबर 2016 को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर आतंकियों के लॉन्च पैड्स ध्वस्त किए थे। इसमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे। भारत की ओर से यह कार्रवाई उड़ी हमले के जवाब में की गई थी। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सभी दलों ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की थी।