Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसाज पार्लर की आड़ में देह का धंधा, यूपी व दिल्ली की होती थी लड़कियां

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jul 2017 08:13 AM (IST)

    पुलिस ने मौके से 13 युवतियों और चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवतियां सोनीपत, पानीपत, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं।

    मसाज पार्लर की आड़ में देह का धंधा, यूपी व दिल्ली की होती थी लड़कियां

    सोनीपत (जेएनएन)। हाइवे स्थित ओमेक्स सिटी स्थित मॉल में मसाज सेंटर पर छापामार कर पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 13 युवतियों और चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवतियां सोनीपत, पानीपत, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना मुरथल पुलिस ने देह व्यापार का मामला दर्ज किया है। आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ेंः Facebook पर खूबसूरत 'युवती' पर फिदा हुए युवा, खुला राज तो रह गए दंग

    पुलिस के मुताबिक ओमेक्स सिटी मॉल में अनैतिक कार्य की सूचना पर टीम का गठन कर छापामारी की तैयारी की गई। एक जवान को नकली ग्राहक बना कर भेजा गया और मामले का पर्दाफाश हुआ।

    यह भी पढ़ेंः बीवी के शव के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले पति की सामने आई करतूत

    गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाने को लेकर कई मामले सामने आ चुके हैं। पिछले महीने ही मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाने के आरोप में नोएडा में एक स्पा मालकिन सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 

    इसका खुलासा तब हुआ जब बॉलीवुड के फिल्‍म निर्माता ने आरोप लगाया था कि मसाज पार्लर में लड़कियों ने उन पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला और बदले में पैसे वसूले। 

    वहीं, इसी साल जनवरी महीने में गुरुग्राम में पुलिस ने स्पा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। शहर के सहारा मॉल में चल रहे इस स्पा से पुलिस ने 12 लड़कियों समेत 15 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

    यह भी पढ़ेंः अब पुलिस आयुक्त ने किया शर्मसार, दुष्कर्म पीड़िता से बोले 'चल भाग यहां से'