Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATM से 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' के नोट निकलने पर वित्त मंत्रालय हुआ गंभीर

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 24 Feb 2017 07:18 AM (IST)

    इस नोट पर गांधी जी की तस्वीर के बगल में लिखा हुआ था, ‘मैं धारक को दो हजार रुपए का कूपन अदा करने का वचन देता हूं।’

    ATM से 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' के नोट निकलने पर वित्त मंत्रालय हुआ गंभीर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के संगम विहार इलाके स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एक एटीएम से कई नकली नोट निकले हैं। खास बात यह है कि एटीएम से निकले 2000 रुपये के इन नोटों पर 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' लिखा है। शिकायत मिलने पर एटीएम से नकली नोट निकलने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, जहां एक ओर एसबीआइ ने अपने एटीएम से नकली नोट निकलने की बात से इन्कार किया है, वहीं चर्चा में आने के बाद वित्त मंत्रालय ने एसबीआइ के एटीएम से निकले चूरन वाले नोटों पर रिपोर्ट मांगी है। मामले को गंभीरता से लेने वाला वित्त मंत्रालय पुलिस की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस मुद्दे पर अगला कदम उठाएगा।

    यह भी पढ़ेंः ATM ने उगले 2000 के नकली नोट, लिखा है- 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया'

    वित्त मंत्रालय ने इस मामले को कितनी गंभीरता से लिया है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने इस मामले में संबंधित थाना क्षेत्र के शीर्ष पुलिस अधिकारी से बात की है।

    यह भी पढ़ेंः ATM से नकली नोट निकलने पर बोले केजरीवाल- PM ने देश का मजाक बनाया

    बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद ही वित्तीय खुफिया विभाग के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आगे की कार्यवाही करेगा।

    यह भी पढ़ेंः ATM से निकलें नकली नोट तो बिल्कुल न हों परेशान, उठाएं ये कदम

    चूरन नोट में इस शख्स पर है शक की सुई

    संगम विहार इलाके में एसबीआई के एटीएम से नकली नोट निकलने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में शक की सुई मोहम्मद ईशा नाम के युवक पर है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    यह है पूरा मामला

    बुधवार को दिल्ली से हैरान करने वाली एक ख़बर सामने आई। दिल्ली के संगम विहार इलाके में रहने वाले रोहित तिगड़ी ने जब एसबीआइ के एटीएम से पैसे निकाले तो 8 हजार रुपये निकालने पर उन्हें 2 हज़ार रुपये के 4 नोट मिले। नोटों पर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की जगह चिल्ड्रन बैंक ऑफ़ इंडिया छपा हुआ था। इतना ही नहीं, भारतीय रिज़र्व बैंक की जगह भारतीय मनोरंजन बैंक छपा हुआ था।

    रोहित ने तत्काल ये ख़बर अपने दोस्तों और पुलिस को दी तो, इन नोटों को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। संगम विहार पुलिस स्टेशन के कुछ पुलिसकर्मियों ने भी उसी एटीएम से जाकर पैसे निकाले और उन्हें भी यही नोट मिले। फिलहाल, पुलिस ने नोटों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं, शुरुआती जांच में सामने आया है कि जनकपुरी की ब्रिंक एजेंसी से पैसा SBI के इस एटीएम को रिफिल करने के लिए भेजा गया था। ईशा नाम के कर्मचारी ने इसे शाम 7 बजे रिफिल किया था। बता दें, ये मामला 6 फरवरी का है।

    क्या है इस नोट में

    इस नोट पर गांधी जी की तस्वीर के बगल में लिखा हुआ था, ‘मैं धारक को दो हजार रुपए का कूपन अदा करने का वचन देता हूं।’ एक अखबार की खबर के मुताबिक, लुधियाना में कुछ दिन पहले एक रिक्शेवाले को 500 रुपये का ऐसा ही नोट पकड़ाकर एक शख्स ने उससे 450 रुपए वापस भी ले लिए गए थे। हालांकि एटीएम से ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ के नाम से छपे नोट निकलने का यह पहला मामला है।