Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATM से निकलें नकली नोट तो आप बिल्कुल न हों परेशान, उठाएं ये कदम

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 04 Mar 2017 06:45 PM (IST)

    क्या आप जानते है कि एटीएम से नकली नोट निकल आए तो क्या करना चाहिए? जानना चाहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें।

    ATM से निकलें नकली नोट तो आप बिल्कुल न हों परेशान, उठाएं ये कदम

    नई दिल्ली (जेएनएन)। आजकल देशभर में एटीएम से नकली नोट मिलने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस कड़ी में दिल्ली के संगम विहार में ATM से 2000 रुपये के नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है। ऐसे में अगर किसी को ऐसा नोट मिल जाए तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि कुछ कदम उठाने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएम से नकली नोट निकलने पर सबसे पहले वहां मौजूद गार्ड को बताएं और उसके पास जो एटीएम का ऑफिशियल रजिस्टर होता है उस पर शिकायत लिखें। उसके साथ नकली नोट का नंबर, ट्रांजेक्शन आईडी और उसका समय-तारीख सब साथ में लिख दें। अपने और गार्ड के हस्ताक्षर कराकर उसकी फोटो खींचना ना भूलें।

    यह भी पढ़ेंः ATM ने उगले ताबड़तोड़ 2000 के नकली नोट, लिखा है- 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया'

    यह भी करें

    -जिस एटीएम से पैसे निकाले हैं उससे जुड़ी ब्रांच में जाएं और वहां मैनेजर को अपनी शिकायत बताएं। ध्यान रहे आपको शिकायत लिखित में जरूर दर्ज करानी है और इसकी रसीद लेनी है।

    -पुलिस के पास जाकर भी नकली नोट की शिकायत या एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है।

    -अगर नोट नकली हैं, तो वहां लगे कैमरों में नकली नोट निकलने का इशारा करें।

    -पैसा निकालने के बाद एटीएम चैंबर में ही पैसों की जांच-पड़ताल कर लें।

    -एटीएम के सुरक्षा गार्ड से रजिस्टर लेकर तुरंत शिकायत करें। इसमें नोट का नंबर, ट्रांजैक्शन आईडी और समय भी लिखें।

    -एटीएम में लिखे सुरक्षा अधिकारियों के नंबरों पर तुरंत फोन कर सूचित करें।

    comedy show banner
    comedy show banner