Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षाबंधन के मौके पर बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Mon, 07 Aug 2017 09:25 PM (IST)

    दिल्ली में कनॉट प्लेस, आईटीओ, अक्षरधाम पर जोरदार बारिश हुई। अक्षरधाम से निकलकर गाजियाबाद की तरफ जाने वाले एनएस 24 पर बारिश की वजह से भारी जाम लग गया।

    रक्षाबंधन के मौके पर बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को रक्षाबंधन के दिन जबर्दस्त करवट ली। दोपहर ढाई बजे दिल्ली-एनसीआर में शाम जैसा माहौल हो गया। तेज बारिश ने लोगों को राहत तो जमकर दी लेकिन रक्षाबंधन के दिन घरों से निकलकर सगे संबंधियों के घर जा रहे लोगों को खासी दिक्कत आई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में कनॉट प्लेस, आईटीओ, अक्षरधाम पर जोरदार बारिश हुई। नोएडा में सेक्टर 16, 18 और आसपास के एक्सप्रेसवे वाले इलाके में मूसलाधार बारिश हुई। अक्षरधाम से निकलकर गाजियाबाद की तरफ जाने वाले एनएस 24 पर बारिश की वजह से भारी जाम लग गया। 

    बता दें कि मौसम विभाग सोमवार यानी रक्षाबंधन वाले दिन बादल छाए रहने और अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की थी। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बताई थी। हालांकि मंगलवार से अगले 48 घंटे दिल्ली-एनसीआर समेत चंडीगढ़, हरियाणा व आसपास के राज्यों में अच्छी का भी पूर्वानुमान है।

    पहाड़ों पर भारी बारिश का अनुमान 

    सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। मंगलवार को दिल्ली में भले ही बारिश न हो लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश का अनुमान है। इस दौरान पहाड़ों पर तेज बारिश हो सकती है।

    रहा विशेष संयोग

    गौरतलब है 10 जुलाई से सावन की शुरुआत हुई थी और 7 अगस्त को रक्षाबंधन यानी सावन पूर्णिमा के दिन यह पवित्र महीना खत्म हो रहा है। बारिश से आम लोगों को थोड़ी दिक्कत तो हुई लेकिन सावन के महीने पर बने दुर्लभ संयोग और बारिश ने चेहरे खिला दिए। बता दें कि इस बार भगवान शिव का प्रिय मास सावन 50 साल बाद एक विशेष संयोग से गुजर रहा है। इस मास की सोमवार से ही शुरुआत हो रही है और इसका समापन भी सोमवार से ही हो रहा है। 

    रक्षाबंधन के मौके पर बदला मौसम, तस्वीरों में देखें झमाझम बारिश

    यह भी पढ़ें: तैराकी खुदा की सेवा से कम नहीं, लहरों से लड़ना सिखा रहे हैं 50 साल के जमां