UP में भी साइको किलर, पत्नी का शव लेकर गया सास के सामने फिर...
मध्य प्रदेश के बाद अब गाजियाबाद में भी एक साइको किलर के कारनामे का मामला सामने आया है।
गाजियाबाद (जेएनएन)। गोविंदपुरम में एक साइको किलर ने कार में पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव के साथ ससुराल पहुंचकर सास पर गोली बरसा दी। सास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है। पत्नी के शव को कार में लेकर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त तमंचा व पिस्टल बरामद किया है। आरोपी गाजियाबाद से एक माह पूर्व रिटायर हुए दारोगा का बेटा है। मामला कविनगर थाना क्षेत्र का है।
आरोपी का कबूलनामा, अवैध संबंधों के चलते दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूछताछ में आरोपी ने कुबूल किया है कि पत्नी के अवैध संबंधों के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया है जबकि पीड़ित पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज न दिए जाने पर हत्या का आरोप लगाया है। देर रात तक पुलिस को इस संबंध में तहरीर नहीं मिली थी।
यू ट्यूब पर वीडियो देखकर रची साजिश
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यू-ट्यूब पर देखकर तमंचा व पिस्टल खुद तैयार की थी। मूलरूप से रहीसपुर गांव निवासी ओमवीर सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। वर्तमान में वह गोविंदपुरम स्थित कृष्णा गार्डन में पत्नी इंद्रवती (60) के साथ रहते हैं।
यह भी पढ़ेंः मुर्दे से रेप! युवती का शव कब्र से निकालकर रातभर बनाया हवस का शिकार
उन्होंने वर्ष 2003 में पुत्री राजकुमारी (35) की शादी दादरी के वीरपुरा गांव निवासी सतपाल तेवतिया के पुत्र सतेंद्र तेवतिया के साथ की थी। सतपाल एक माह पूर्व गाजियाबाद पुलिस से रिटायर हुए हैं जबकि सतेंद्र डेयरी चलाता है। वर्तमान में सतेंद्र पत्नी राजकुमारी, दो पुत्री गुनगुन, जानकी व बेटे प्रिंस के साथ गोविंदपुरम स्थित गंगा पुरम में रह रहा था।
बुधवार शाम करीब पांच बजे वह घर पहुंचा। इस दौरान राजकुमारी के पास मां इंद्रवती का फोन पहुंचा और उसने उसे मिलने के लिए बुलाया। इस पर सतेंद्र ने राजकुमारी को मां से मिलाने की बात कहकर सेंट्रो कार की पिछली सीट पर बैठा लिया और घर से 50 मीटर दूर लाकर उसपर पिस्टल से गोली बरसा कर हत्या कर दी।
इसके बाद वह पत्नी का शव लेकर कृष्णा गार्डन स्थित ससुराल पहुंचा और यहां सास पर गोली बरसा दी। गोली की आवाज सुनकर पड़ोस की एक महिला ने सतेंद्र पर पत्थर बरसाए, एक पत्थर सतेंद्र के सिर में लगा, वह घायल हो गया। यहां से वह पत्नी का शव लेकर हापुड़ रोड की तरफ फरार हुआ। पुलिस ने गोविंदपुरम चौकी के सामने उसे दबोच लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।