केजरीवाल का सवाल-'पहले रिलायंस...अब बिग बाजार, क्या डील हुई है मोदीजी?'
बिग बाजार द्वारा लोगों को डिबेट कार्ड से 2000 रुपये तक की राशि दिए जाने के मामले में अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निाशाना साधा है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। 8 नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 के पुराने नोटों पर प्रतिबंध लगाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कड़ी आलोचना की है। अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज भी हमला जारी रखा हुआ है। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर नरेंद्र मोदी पर ताबड़तोड़ हमले किए।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है- 'पहले रिलायंस, फिनर पेटीएम और अब बिग बाजार आखिेर क्या डील हुई है मोदी जी?'
यहां पर बता दें कि बिग बाजार द्वारा लोगों को डिबेट कार्ड से 2000 रुपये तक की राशि दिए जाने के मामले में अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निाशाना साधा है।
सिसोदिया बोले-'मोदी ने किया फैसला, मैं खुद रोऊंगा-जनता को भी रुलाऊंगा'
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पूछा है-'आखिर बिग बाजार को क्यों चुना? क्या डील हुई है मोदी जी? पहले रिलायंस, फिर पेटीएम और अब यह।'
वहीं, नोटबंदी के चलते होने वाली मौतों पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पूछा है- 'मोदी जी, कितने लोगों की जान लोगे? अब तो बंद कर दो। बहुत हाय लगेगी लोगों की। इतनी भी ज़िद ठीक नहीं।'
एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा है- 'अब साफ़ हो गया - नोटबंदी जनता का पैसा बंकों में जमा कराके उससे अरबपतियों का लोन माफ़ करने की स्कीम है।'
अपने एक ट्वीट में केजरीवाल ने कहा है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निर्देश देना चाहिए कि वे संसद की कार्रवाई में भाग लें। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है कि नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो संसद का सामने करने से डर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।