Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमी बढ़ते ही प्रदूषण होगा खतरनाक, पांच दिसंबर के बाद बदलेंगे हालात

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 01 Dec 2017 09:49 PM (IST)

    हवा में नमी की मात्रा कम होने की वजह से प्रदूषण में मामूली कमी आई है। दिल्ली-एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से प्रदूषण की खतरनाक स्थिति ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    नमी बढ़ते ही प्रदूषण होगा खतरनाक, पांच दिसंबर के बाद बदलेंगे हालात

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। सर्दियों के दौरान वायु प्रदूषण दिल्लीवालों को परेशान करता है। शुक्रवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर मामूली रूप से कम हुआ। विशेषज्ञों के अनुसार अगले कई दिनों तक प्रदूषण का स्तर बढ़ने की सभावना नहीं है। इसमें थोड़ी बहुत कमी जरूर आएगी। वहीं पांच दिसंबर के बाद एक बार फिर प्रदूषण दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवा में नमी की मात्रा कम

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स शुक्रवार को 343 रहा। बृहस्पतिवार को यह 360 दर्ज किया गया था। हवा में नमी की मात्रा कम होने की वजह से प्रदूषण में मामूली कमी आई है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से प्रदूषण की खतरनाक स्थिति बनी हुई है। इनमें आनंद विहार, डीटीयू, मथुरा रोड, गाजियाबाद, आरके पुरम, नोएडा सेक्टर-125 जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

    सीपीसीबी के अपर निदेशक डॉ. डी साहा के अनुसार दिल्ली में फिलहाल हिमाचल प्रदेश की तरफ से ठंडी और सूखी हवा पहुंच रही है। इस वजह से हवा में नमी का स्तर कम हुआ है और प्रदूषण में कमी आ रही है। पांच दिसंबर तक प्रदूषण में कमी आएगी लेकिन एयर इंडेक्स 300 से नीचे जाने की उम्मीद कम ही है।

    वहीं स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी डॉ. महेश पलावत ने बताया कि हवा में पांच दिसंबर तक नमी कम रहेगी। इसकी वजह से प्रदूषण स्तर बढ़ने की संभावना नहीं है। हालाकि इस दौरान प्रदूषण में मामूली रूप से कमी जरूर आ सकती है।

    सफर इंडिया के मुताबिक दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स शुक्रवार को 336 रहा जो शनिवार को बढ़कर 348 तक पहुंच सकता है। शुक्रवार को पीएम 10 का औसत स्तर 282 और पीएम 2.5 का औसत स्तर 166 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा।

    कुछ जगहों पर 350 से भी अधिक रहा एक्यूआइ

    इस समय भी दिल्ली में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर 350 से अधिक है। इनमें शादीपुर, डीटीयू, सिरी फोर्ट, मथुरा रोड, द्वारका, आर के पुरम, आइटीओ, गाजियाबाद, नोएडा सेक्टर-125 शामिल है। इनमें भी डीटीयू, मथुरा रोड, गाजियाबाद, आरके पुरम और नोएडा सेक्टर-125 में प्रदूषण 400 से अधिक रहा।
    (एक्यूआइ यानी हवा में मौजूद गैसों व कणों के सम्मिश्रण का अनुपात) 

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में इस हफ्ते और गिरेगा पारा, 7 डिग्री तक जा सकता है न्यूनतम तापमान

    यह भी पढ़ें: तेज धूप व हवा की गति के कारण गिरा प्रदूषण का स्तर, आसार अब भी अच्छे नहीं