Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में इस हफ्ते और गिरेगा पारा, 7 डिग्री तक जा सकता है न्यूनतम तापमान

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 01 Dec 2017 01:25 PM (IST)

    राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अब भी सामान्य से काफी अधिक है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली में इस हफ्ते और गिरेगा पारा, 7 डिग्री तक जा सकता है न्यूनतम तापमान

    नई दिल्ली (जेएनएन)। राजधानी में एक बार फिर तापमान का गिरना जारी है। बहुत संभावना है कि इस सप्ताह में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। तापमान में कमी होने के बाद भी लगभग पांच दिन प्रदूषण का स्तर नहीं बढ़ेगा, बल्कि इसमें मामूली कमी ही आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्काईमेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि बृहस्पतिवार से उत्तर पश्चिमी हवा चलने से तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है।

    हवा की गति भी तेज हो सकती है जिससे प्रदूषण स्तर भी कम होने की संभावना है। हालांकि 5 से 7 दिसंबर को अंडमान में आने वाले चक्रवाती तूफान का मामूली असर दिल्ली पर भी दिखाई देगा और यहां पर हवा का रुख पूर्वी उत्तरी होगा और मौसम में नमी बढ़ सकती है।

    बृहस्पतिवार सुबह मौसम में हल्की धुंध थी। दिन का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस ही रहा।

    अगले 24 घंटों तक सुबह हल्की धुंध होने तथा आसमान साफ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

    अब भी खतरे के निशान से ऊपर है प्रदूषण

    राजधानी में प्रदूषण का स्तर अब भी सामान्य से काफी अधिक है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार कई स्थानों पर प्रदूषण का स्तर 300 से 400 के बीच है। राजधानी में 4 स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर है। आनंद विहार में सबसे अधिक 435, आरकेपुरम में 419, पंजाबी बाग में 413 व मथुरा रोड में 406 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया। 

    यूपीपीसीबी ने सात उद्योगों को बंद करने का दिया आदेश

    पर्यावरणीय अधिनियमों का उल्लंघन करने के आरोप में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने जिले के सात उद्योगों को बंद करने का आदेश दिया है। इन पर पर्यावरण प्रदूषण का आरोप था। जांच में यूपीपीसीबी की टीम की शिकायतें सही पाई गईं।

    भूपेंद्र कुमार वॉटर आरओ प्लांट सादुल्लापुर, कैपिटल डाइंग वर्क्‍स साइट सी सूरजपुर, शाश्वत कंटेनर्स ग्राम पल्ला, जेकेएम इन्फ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड ग्राम पतवारी, श्री गणोश रेडिमिक्स प्राइवेट लमिटेड ग्राम गुर्जरपुर, हाट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड कासना रोड उद्योग विहार व जेडीएस कंक्रीट ग्राम हबीबपुर को बंद करने का आदेश दिया गया है।