Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-एनसीआर में गिरेगा तापमान, प्रदूषण के स्तर में हो सकता है इजाफा

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 12 Nov 2016 08:30 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों में कोहरा बढ़ने की संभावना है। हवा की रफ्तार फिर थम गई है। आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में इजाफा हो सकता है।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बढ़े स्तर पर काबू पाने तमाम कोशिशों के बावजूद इसका स्तर सामान्य से चार गुना अधिक बना हुआ है। हवा की रफ्तार फिर थम गई है। आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में इजाफा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक मौसम में बदलाव के चलते प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण एक बार फिर परेशानी का सबब बनेगा। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक बृहस्पतिवार को पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 का स्तर 246 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर (एमजीसीएम) और पीएम 10 का स्तर 405 एमजीसीएम रहा, जोकि सामान्य से करीब चार गुना अधिक है।

    दिल्ली में दो दिन बाद फिर कहर बरपाएगा स्मॉग, लोगों को होगी मुश्किल

    कोहरे से बढ़ेगी परेशानी

    दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों में कोहरा बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में हवाओं की रफ्तार बार फिर से घट गई है। रात का तापमान नीचे आने से कोहरा पड़ने की संभावना बढ़ गई है।

    जल्द गिरेेगा पारा

    मौसम विभाग के मुताबिक इस समय एक कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेस उत्तर भारत की तरफ पहुंच रहा है। आने वाले दिनों में इसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के उत्तरी भाग मे दिखेगा। न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा और ठंड बढ़ेगी।

    प्रदूषण ने 3 साल कम कर दिया है लोगों का जीवन: कोर्ट