Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदूषण ने 3 साल कम कर दिया है लोगों का जीवन: कोर्ट

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2016 09:25 PM (IST)

    दिल्ली हाई कोर्ट का कहना है कि तमाम रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि दिल्ली प्रदूषण के मामले में सबसे बदतर शहर है। दिल्ली में रहने वालों का जीवन 3 साल कम ...और पढ़ें

    Hero Image

    दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रदूषण के मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि सरकार की नाकामी और दूसरे राज्यों में पराली जलाने की वजह से दिल्ली में रहने वालों का जीवन 3 साल कम हो रहा है। यह हत्या के समान है। कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण हमें मार रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी (डीपीसीसी) ने सेटेलाइट इमेज कोर्ट के सामने पेश करते हुए कहा कि फसलों को अब भी जलाया जा रहा है, जिनमें सबसे अधिक हिस्सा पंजाब का है।

    हाई कोर्ट ने कहा कि मामले की गंभीरता को समझने और बड़े स्तर पर उपाय करने की जरूरत है। कोर्ट का कहना है कि तमाम रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि दिल्ली प्रदूषण के मामले में सबसे बदतर शहर है। हवा में बढ़े प्रदूषण की वजह से दिल्ली में लोगों को सांस की बीमारियां बढ़ रही हैं।

    दिल्ली में दो दिन बाद फिर कहर बरपाएगा स्मॉग, लोगों को होगी मुश्किल