Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें कहां- गाड़ियों से मिले 2 करोड, 22 लाख, 74 हजार रुपए कैश

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2016 07:40 AM (IST)

    पलवल के होडल से पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो गाडियों से 2 करोड़ 22 लाख 76 हजार रुपए के पुराने 500 के नोट बरामद किए हैं।

    पलवल [जेएनएन]। नोटबंदी के बाद 500 और 1000 के पुराने नोटों की खेप बरामद होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पलवल के होडल से पुलिस ने 2 करोड़ से ज्यादा की पुरानी करंसी बरामद की है। जानकारी के मुताबिक फॉर्च्यूनर और क्रेटा कार में भरकर ये कैश यूपी से पलवल लेकर जाया जा रहा था। लेकिन इसी बीच होडल में नेशनल हाईवे पर पुलिस ने नाका लगाकर दोनों गाड़ियों को पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटों की गिनती करने पर पता चला कि दोनों गाडियों में कुल 2 करोड, 22 लाख, 74 हजार रुपए कैश थे। सभी 1000 और 500 के पुराने नोट थे। पुलिस ने कैश को अपने कब्जे में ले लिया और बाद में आयकर विभाग को सौंप दिया।

    नोटबंदी को लेकर केजरीवाल का पर्चा वार, 'हर मिनट का बदला लेगी जनता'

    डीएसपी मोजीराम ने बताया की एक फॉर्च्यूनर और क्रेटा गाड़ी आगरा की तरफ से फरीदाबाद की और जा रही थी और कर्मन बॉर्डर के निकट उझीना ड्रेन पर पुलिस नाका देख करीब 6 आदमी गाड़ियों को छोड़ कर फरार हो गए।फिलहाल मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

    ...जब नोटबंदी के समर्थन में सड़क पर उतर आए सैकड़ों मोदी