Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भैंस को जहर देकर भाग जाता था शातिर, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 20 Feb 2017 09:59 AM (IST)

    एक युवक ने भैंस के आगे कोई वस्तु फेंकी और राजकुमार को देखकर भागने लगा। युवक का पीछाकर राजकुमार ने उसे पकड़ लिया।

    भैंस को जहर देकर भाग जाता था शातिर, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

    नई दिल्ली [जेएनएन]। अमन विहार इलाके में एक शख्स की भैंस को कथित रूप से जहर देकर मारने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपी को उस वक्त पकड़ लिया जब वह भैंस को जहर दे रहा था। पीड़ित का आरोप है कि उसकी 2 भैंसे एक माह में मुंह से झाग निकलने के बाद मर गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार आरोपी द्वारा फेंका गया जहरीला पदार्थ भैंस के खाने से पहले निकाल लिया गया और पानी से भैंस का मुंह अच्छी तरह से धुला गया। पीड़ित का कहना है कि संबंधित वस्तु के खाने से उसकी भैंस के मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर भैंस के आगे फेंके गए पदार्थ को जांच के लिए जब्त कर लिया।

    यह भी पढ़ें: पति की तलाश में शहर की खाक छानती रही युवती, और फिर बन गई वेश्या

    राजकुमार सोम बाजार रोड किराड़ी में सपरिवार रहता है। वह मूलत: अलीगढ़, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वह भैंस पालने के साथ ही दूध का कारोबार करता है। एक रात उनके घर का दरवाजा खुला था और दरवाजे के बाहर ही भैंस बंधी थी। इस बीच एक युवक ने भैंस के आगे कोई वस्तु फेंकी और राजकुमार को देखकर भागने लगा। युवक का पीछाकर राजकुमार ने उसे पकड़ लिया।

    शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी युवक की पहचान रोहिणी सेक्टर-20 निवासी विकास के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें: 4 साल की मासूम को कमरे में ले गया ऑटो चालक, गिरफ्तार