Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाशिवरात्रि की धूम, सज गए दिल्ली के मंदिर व शिवालय

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 24 Feb 2017 10:53 AM (IST)

    महाशिवरात्रि को लेकर जगह-जगह आयोजित होने वाले भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं।

    महाशिवरात्रि की धूम, सज गए दिल्ली के मंदिर व शिवालय

    नई दिल्ली [जेएनएन]। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर उत्तरी दिल्ली के विभिन्न इलाको में महाशिवरात्रि की तैयारियां जोर-शोर से हो रही है। इस अवसर पर प्रशांत विहार स्थित शिव मंदिर में विशेष तौर ध्वज पताकों से सजाया गया।

    मंदिर के ऊपर लगी भगवान शिव की विशाल मूर्ति की सजावट और सफाई के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, वहीं दूसरी ओर पीतमपुरा स्थित ओम शिव मंदिर भी लड़ियों से दो दिन पहले से ही सजा हुआ है। स्थानीय स्तर पर लोगों के बीच प्रचलित इन मंदिरों में अक्सर पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन शिवरात्रि का मौका भक्तों के लिए बहुत खास होता है। इसमें लोग पूरे उल्लास और हर्ष के साथ मंदिरों में भगवान भोले की पूजा करते है। इस मौके केशवपुरम स्थित प्रसिद्ध पारदेश्वर धाम मंदिर की साज-सज्जा देखते ही बनती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: चूरन वाले नोट को असली समझ ठगों ने थमा दिया सोने के सिक्कों से भरा थैला

    इस महापर्व को लेकर जगह-जगह आयोजित होने वाले भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। इसके तहत बुधवार को जहांगीरपुरी में प्रजापति ब्रह्मााकुमारी की ओर से भगवान को स्मरण करते हुए शांति यात्रा निकाली गई। इसमें अनुयायियों ने भक्तों को परमपिता परमात्मा का संदेश दिया गया।

    शालीमार बाग स्थित शिव बरात आयोजन समिति की ओर से भव्य शिव बरात व शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। रोहिणी सेक्टर 6 और 7 स्थित साईं बाबा मंदिर, दुर्गा मंदिर रानी सति दादी मां और शनि मंदिर में भी विशेष पूजा-आरती और कीर्तन का आयोजन होगा। 

    यह भी पढ़ें: रामजस कॉलेज विवाद: मारपीट के अलावा दंगा करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज