कहां गया JNU छात्र नजीब: 100 दिन बाद भी दिल्ली पुलिस के हाथ खाली
पुलिस की मानें तो उनकी कोशिश जारी है। इस बीच जांच को विस्तार देते हुए हमने उसके नजदीकी मित्रों एवं रिश्तेदारों को बुलाना शुरू कर दिया है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नजीब अहमद का दिल्ली पुलिस अब तक पता नहीं लगा सकती है। नजीब को लेकर दिल्ली में अपराध पर लगाम लगाने का दावा करने वाली दिल्ली पुलिस सवालों के घेरे हैं, क्योंकि नजीब की गुमशुदुगी को 100 दिन बीत चुके हैं और वह खाली हाथ है।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 26 जनवरी को नजीब के एक मित्र से पूछताछ की, जिसने अलीगढ़ मुस्मिल विश्वविद्यालय में उसके साथ पढ़ाई की थी। नजीब का यह मित्र स्वयं ही जांच में शामिल हुआ है।
पुलिस की मानें तो उनकी कोशिश जारी है। इस बीच जांच को विस्तार देते हुए हमने उसके नजदीकी मित्रों एवं रिश्तेदारों को बुलाना शुरू कर दिया है, जिनसे नजीब के बारे में कुछ जानकारी मिल सकती है।
आज एक व्यक्ति से मामले में पूछताछ की गई। उसने 2008 से 2010 तक नजीब के साथ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ाई की थी। हम उसकी उसके पैतृक फर्रूखाबाद में तलाश कर रहे थे, लेकिन हमें पता चला कि वह जामिया में पढ़ रहा है। वह आज स्वयं ही जांच में शामिल हुआ।
सूत्रों ने बताया कि नजीब के मित्रों और रिश्तेदारों को जांच में मदद करने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 160 के तहत नोटिस जारी हुए थे। वहीं दिल्ली पुलिस ने इस सप्ताह दिल्ली हाईकोर्ट को बताया था कि वे जांच में सहयोग के लिए नहीं आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।