Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सास को बना दिया कॉल गर्ल, Facebook पर लगने लगी बोली

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 26 Nov 2017 10:02 AM (IST)

    यूपी के गाजियाबाद में दामाद द्वारा रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है।

    सास को बना दिया कॉल गर्ल, Facebook पर लगने लगी बोली

    गाजियाबाद (जेएनएन)। देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में दामाद द्वारा रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दामाद ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लड़की के नाम से फर्जी प्रोफाइल बना बुजुर्ग सास का मोबाइल नंबर डाल दिया गया। प्रोफाइल द्वारा की गई एक पोस्ट में कालगर्ल का कॉन्टैक्ट नंबर बता यह हरकत की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दस दिन से बुजुर्ग सास अनचाही कॉल्स से परेशान है। उन्हें हर दिन 5-6 काल आ रही हैं। एक कॉलर को महिला के बेटे ने सख्ती से पूछा तो उसने फर्जी प्रोफाइल की जानकारी दी। मंगलवार को पीड़िता अपनी बेटी के साथ सिहानीगेट थाने पहुंची और अपनी शिकायत बताई।

    यह भी पढ़ेंः शादी से ठीक पहले दुल्हन ने किया धमाका, सबके सामने बोली- मैं तो हूं प्रेग्नेंट

    आरोप है कि थाने में बैठे एसआइ ने उनकी तहरीर लेने के बजाए उन्हें साइबर सेल भेज दिया। हालांकि एसओ सिहानीगेट ने इसकी जानकारी होने पर एसआइ को फटकार लगाई।

    पति ने परेशान करने को की करतूत

    पुलिस पूछताछ में महिला की 28 वर्षीय बेटी ने बताया कि उसकी शादी एक साल पूर्व मोदीनगर के एक युवक से हुई थी। छह माह बाद ही दोनों में झगड़ा हो गया और वह मां और भाई के पास आकर रहने लगी।

    बेटी ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने किसी पर आरोप नहीं लगाया है, लेकिन उन्हे शक है कि उनके पति ने ही यह करतूत की है।

    शादी के छह माह बाद ही वह पैसों की मांग करने लगा। पैसे नहीं देने पर उनसे मारपीट करता था। महिला का कहना है कि फर्जी प्रोफाइल द्वारा डाली गई पोस्ट में उनका घर का नाम भी लिखा है, जोकि बाकी लोग और रिश्तेदारों आदि को नहीं पता है। यह नाम सिर्फ उनके पति को ही पता था।

    हालांकि कुछ दिनों बाद प्रोफाइल डीएक्टिवेट कर दी गई। साइबर सेल प्रभारी दिनेश यादव का कहना है कि प्रोफाइल का लिंक पीड़िता द्वारा दिया गया है। इसी के आधार पर आइपी एड्रेस और लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जाएगी। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।