Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नजीब की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच को नहीं मिली CCTV फुटेज, बढ़ी मुश्किल

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2016 12:09 PM (IST)

    जामिया विश्वविद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में नजीब की तस्वीरें मिलने पर जांच आगे बढ़ने की उम्मीद थी लेकिन पुराना फुटेज खत्म हो जाने से मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से लापता हुए छात्र नजीब अहमद मामले में क्राइम ब्रांच सुराग खोजने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। हाल ही में नजीब को जामिया मिलिया इस्लामिया तक ले जाने वाले ऑटो चालक की पहचान कर लिए जाने पर क्राइम ब्रांच को बड़ा सुराग मिल गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जामिया विश्वविद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में नजीब की तस्वीरें मिलने पर जांच आगे बढ़ने की उम्मीद थी लेकिन पुराना फुटेज खत्म हो जाने से मुश्किलें और बढ़ गई हैं। 5 लाख इनाम के बावजूद नजीब के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।

    ऑटो चालक ने बताया कहां गया था नजीब, क्राइम ब्रांच ने तेज की जांच

    नजीब को लापता हुए एक महीने से अधिक वक्त हो चुका था। क्राइम ब्रांच ने जामिया विश्वविद्यालय प्रशासन से 15 अक्टूबर व उससे कुछ दिन आगे के फुटेज सौपने की मांग की थी। प्रशासन ने जब क्राइम ब्रांच को फुटेज सौपने के लिए फुटेज देखा तब पता चला कि कंट्रोल रूम में केवल 28 दिनों तक ही फुटेज संग्रह रहता है।

    पुलिस का कहना है कि अगर क्राइम ब्रांच को पहले जांच ही जिम्मेदारी सौंप दी जाती तो नजीब के बारे में सुराग मिल जाता। क्राइम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त रविंद्र यादव के मुताबिक ऑटो चालक से बड़ा सुराग मिला था। अगर फुटेज में भी नजीब व उसके साथ खड़े अन्य छात्रों की तस्वीरें मिल जाती तब जांच आगे बढ़ सकती थी।

    नजीब के समर्थन में जेएनयू के छात्रों ने किया प्रदर्शन, देखें तस्वीरें