ऑटो चालक ने बताया कहां गया था नजीब, क्राइम ब्रांच ने तेज की जांच
ऑटो चालक ने पुलिस को बताया कि 15 अक्टूबर की रात वह जेएनयू के बाहर खड़ा था तभी नजीब उसके ऑटो में आकर बैठा और जामिया मिलिया इस्लामिया चलने के लिए कहा।
नई दिल्ली [जेएनएन]। जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने उस ऑटो चालक का पता लगा लिया है जिनके नजीब को जेएनयू से निकला था। जेएनयू के एक प्रोफेसर ने ही पुलिस को बताया था कि नजीब 15 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी से बाहर ऑटो में गया था।
ऑटो चालक ने नजीब के पोस्टर देखकर उसकी पहचान की है। ऑटो चालक ने पुलिस को बताया कि 15 अक्टूबर की रात वह जेएनयू के बाहर खड़ा था तभी नजीब उसके ऑटो में आकर बैठा और जामिया मिलिया इस्लामिया चलने के लिए कहा। ऑटो चालक ने बताया कि इस दौरान नजीब ऑटो में खामोश बैठा रहा उसने फोन पर भी किसी से बात नहीं की।
क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, लापता नजीब को लेकर हाथ लगा अहम सुराग
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर नजीब जामिया इलाके में किससे मिलने गया था।इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने जामिया प्रशासन से मदद मांगी है। क्राइम ब्रांच के सीपी रविंद्र यादव ने कहा कि जामिया के अंदर कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनकी मदद से नजीब का पता लगाया जा सकता है।
दिल्ली पुलिस ने नजीब का पता बताने वाले को 5 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। इससे पहले यह राशि 2 लाख रुपये थी। क्राइम ब्रांच की कई टीमों ने लापता छात्र नजीब अहमद की तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।