क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, लापता नजीब को लेकर हाथ लगा अहम सुराग
नजीब अहमद ने 15 अक्टूबर को JNU से एक ऑटो किया था और उसी ऑटो से वह जामिया मिलिया के कैंपस तक पहुंचा था। पुलिस ने ऑटो को ट्रेस कर लिया है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। जेएनयू से लापता हुए छात्र नजीब अहमद को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को अमह सुराग मिला है। जानकारी के मुताबिक नजीब अहमद ने 15 अक्टूबर को JNU से एक ऑटो किया था और उसी ऑटो से वह जामिया मिलिया के कैंपस तक पहुंचा था। पुलिस ने ऑटो को ट्रेस कर लिया है।
Police have been able to trace movement of missing student Najeeb on 15 Oct; He took an auto from JNU & reached Jamia Millia campus: Source
— ANI (@ANI_news) November 16, 2016
गौरतलब है कि मंगलवार को ही नजीब अहमद की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नजीब के बारे में सूचना देने वाले को इनाम देने का एलान भी किया था और इनाम की राशि 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई थी
#Correction Delhi police increases the reward from Rs 2,00,000 to 5,00,000 for person who provides info on missing JNU student #najeebahmed
— ANI (@ANI_news) November 16, 2016
इससे पहले दिल्ली पुलिस तमाम अस्पतालों, रेलवे स्टेशन सहित हर देश भर की कई दरगाहों पर नजीब की तलाश कर चुकी है लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। नजीब को मोबाइल उसके साथ नहीं है और उसने अब तक देश के किसी भी बैंक या एटीएम से कोई ट्रांजेक्शन भी नहीं किया लिहाजा पुलिस को उसका पता लगाने में मुश्किल पेश आ रही है।
लापता छात्र नजीब अहमद को खोजने के लिए क्राइम ब्रांच ने शुरू किया अभियान
छात्रों के साथ हुआ था झगड़ा
क्राइम ब्रांच से पहले नजीब को खोजने के लिए एसआइटी तकरीबन हर संभावित पहलुओं पर विस्तृत जांच कर चुकी है। एसआइटी में शामिल करीब 150 पुलिसकर्मी लगातार तफ्तीश में जुटे थे। ज्ञात रहे बीते 14 अक्टूबर की देर रात जेएनयू के माही मांडवी छात्रावास में रह रहे नजीब अहमद का एबीवीपी समर्थित तीन छात्रों के साथ झगड़ा हो गया था। उनके बीच मारपीट हुई थी। अगले दिन से वह लापता हो गया। पुलिस के मुताबिक, नजीब का इलाज भी चल रह था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।