Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, लापता नजीब को लेकर हाथ लगा अहम सुराग

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2016 10:02 AM (IST)

    नजीब अहमद ने 15 अक्टूबर को JNU से एक ऑटो किया था और उसी ऑटो से वह जामिया मिलिया के कैंपस तक पहुंचा था। पुलिस ने ऑटो को ट्रेस कर लिया है।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। जेएनयू से लापता हुए छात्र नजीब अहमद को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को अमह सुराग मिला है। जानकारी के मुताबिक नजीब अहमद ने 15 अक्टूबर को JNU से एक ऑटो किया था और उसी ऑटो से वह जामिया मिलिया के कैंपस तक पहुंचा था। पुलिस ने ऑटो को ट्रेस कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि मंगलवार को ही नजीब अहमद की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नजीब के बारे में सूचना देने वाले को इनाम देने का एलान भी किया था और इनाम की राशि 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई थी

    इससे पहले दिल्ली पुलिस तमाम अस्पतालों, रेलवे स्टेशन सहित हर देश भर की कई दरगाहों पर नजीब की तलाश कर चुकी है लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। नजीब को मोबाइल उसके साथ नहीं है और उसने अब तक देश के किसी भी बैंक या एटीएम से कोई ट्रांजेक्शन भी नहीं किया लिहाजा पुलिस को उसका पता लगाने में मुश्किल पेश आ रही है।

    लापता छात्र नजीब अहमद को खोजने के लिए क्राइम ब्रांच ने शुरू किया अभियान

    छात्रों के साथ हुआ था झगड़ा

    क्राइम ब्रांच से पहले नजीब को खोजने के लिए एसआइटी तकरीबन हर संभावित पहलुओं पर विस्तृत जांच कर चुकी है। एसआइटी में शामिल करीब 150 पुलिसकर्मी लगातार तफ्तीश में जुटे थे। ज्ञात रहे बीते 14 अक्टूबर की देर रात जेएनयू के माही मांडवी छात्रावास में रह रहे नजीब अहमद का एबीवीपी समर्थित तीन छात्रों के साथ झगड़ा हो गया था। उनके बीच मारपीट हुई थी। अगले दिन से वह लापता हो गया। पुलिस के मुताबिक, नजीब का इलाज भी चल रह था।