Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती पर IT विभाग की नजर, भाई आनंद कुमार की बेनामी संपत्ति की जांच शुरू

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 07:48 AM (IST)

    आयकर विभाग को कई गुप्त जानकारियां मिली थीं कि आनंद कुमार के पास भारी मात्रा में बेनामी संपत्तियां हैं। उनके नोएडा के कई बिल्डर्स के साथ व्यावसायिक संबंध हैं।

    नई दिल्ली [एजेंसी]। बसपा प्रमुख मायावती के भाई आनंद कुमार के खिलाफ बेनामी संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद आयकर विभाग ने जांच शुरू कर दी है। कई बिल्डरों को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि उनके प्रोजेक्टों में आनंद कुमार की जमीन का कितना हिस्सा है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बिल्डरों के प्रोजेक्टों में आनंद कुमार का बेनामी हिस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप्र चुनाव की तैयारियों के बीच आयकर विभाग की यह जांच मायावती की मुश्किलें बढ़ा सकती है। आयकर विभाग को कई गुप्त जानकारियां मिली थीं कि आनंद कुमार के पास भारी मात्रा में बेनामी संपत्तियां हैं। उनके नोएडा के कई बिल्डर्स के साथ व्यावसायिक संबंध हैं। उन्हीं से गठजोड़ कर कई हाऊसिंग प्रोजेक्ट में भारी मात्रा में कालेधन निवेश किया है।

    नोटबंदी के विरोध में बंटा विपक्ष, बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचीं ममता

    760 करोड़ के नकद लेन-देन का भी आरोप

    आनंद कुमार के खिलाफ पहले भी अवैध लेन-देन के आरोप लग चुके हैं। मायावती की सरकार के समय तो वे 50 कंपनियों के मालिक थे। इस दौरान उन्होंने 760 करोड़ रुपए का नकदी लेन-देन किया था। मायावती के खिलाफ भी ताज कॉरिडोर मामला व आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है।

    पीएम ने दिए थे कानून पर अमल के संकेत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' में साफतौर पर कहा था कि सरकार बेनामी संपत्ति कानून को कड़ाई से लागू करेगी। आनंद कुमार की आयकर जांच से सरकार के इरादे की झलक मिलती है।

    नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया व राहुल को राहत, SC का दरवाजा खटखटाएंगे स्वामी