Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात को 2 बजे IGI एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षाकर्मी को किए अश्लील इशारे, गिरफ्तार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jul 2017 03:42 PM (IST)

    पुलिस ने बताया कि जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है, वह शराब के नशे में था। वह कुवैत एयरवेज से न्यूयॉर्क जाना चाहता था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    रात को 2 बजे IGI एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षाकर्मी को किए अश्लील इशारे, गिरफ्तार

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक शख्स को शराब के नशे में महिला पर अश्लील फब्तियां कसने और अश्लील मुद्राएं बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, जिस महिला पर शख्स ने टिप्पणी की, वह सिविल ड्रेस में सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला 28 जून का है। सीआईएसएफ अधिकारियों ने कहा कि पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला एक शख्स टर्मिनल-3 के काउंटर पर एक महिला सीआईएसएफ कर्मी को घूर रहा था। उस दौरान महिला सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल एयरपोर्ट पर मौजूद संदिग्धों पर नजर रख रही थी।

    असाधारण मुद्राएं बनाईं 

    सीआईएसएफ की मानें तो सिविल ड्रेस में किसी सीआईएसएफ अधिकारी को संदिग्धों की पहचान करने के लिए रखा जाता है। जब आरोपी का महिलाकर्मी से सामना हुआ तो उसने अश्लील फब्तियां कसीं और असाधारण मुद्राएं बनाईं।

    ट्रैवल डॉक्युमेंट मांगे तो चिल्लाने लगा

    मामला देर रात 2 बजे का है। इसके बाद महिलाकर्मी ने जब आरोपी से उसका आई कार्ड और अन्य ट्रैवल डॉक्युमेंट मांगे तो वह चिल्लाने लगा। सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है।

    नशे में था शख्स 

    पुलिस ने बताया कि जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है, वह शराब के नशे में था। वह कुवैत एयरवेज से न्यूयॉर्क जाना चाहता था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

    यह भी पढ़ें: मां के घर से निकलते ही हैवान बना सौतेला पिता, चीखने पर बेटी को दी धमकी

    यह भी पढ़ें: लड़की को देखने आया 3 दिन घर में रुका, फिर डॉक्टरों ने कहा- 'यू आर प्रेग्नेंट'