ममता के तीखे बोल- 'सुनिए मोदी जी, अकड़ वाली सरकार खो चुकी है साख'
एक बार फिर ममता ने मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किया है। उन्होंने नोटबंदी पर जो कहा उससे मोदी सरकार में खलबली मच गई है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। नई दिल्ली [जेएनएन]। नोटबंदी को लेकर संसद से सड़क तक सियासत जारी है। नोटबंदी का फैसला वापस लेने के लिए केंद्र सरकार को दी गई समय सीमा खत्म होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने देशव्यापी आंदोलन का बिगुल बजा दिया है।
मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रही हैं। प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन में ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। ममता ने कहा कि प्रदर्शन चुनाव के लिए नहीं है और केंद्र सरकार को यह समझना चाहिए कि नोटबंदी के फैसले से आम आदमी परेशान हो रहा है।
...जब नोटबंदी के समर्थन में सड़क पर उतर आए सैकड़ों मोदी
अपने संबोधन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मजदूरों और कामगारों का मुद्दा उठाते कहा कि कारोबार ठप होने की वजह से लोग भुखमरी की कगार पर हैं और उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हैं। ममता ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था स्थिर गति से आगे बढ़ रही थी और केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले ने फेरबदल कर दिया है।
When our country's economy was moving at a steady rate, govt brought in #Demonitization that really shuffled our country: Mamata Banerjee pic.twitter.com/VhqVCkHQOR
— ANI (@ANI_news) November 23, 2016
ममता बनर्जी ने नोटबंदी के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के समर्थक उसका साथ छोड़ चुके हैं और इस वक्त भाजपा के साथ कोई भी दल उनके समर्थन में नहीं है। ममता बनर्जी केंद में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार के नोटबंदी के फैसले का मुखर होकर विरोध कर रही है। वह इस मुद्दे पर राष्ट्रपति भवन तक मार्च भी कर चुकी है।
I challenge BJP that this time nobody will support their party, even their own workers will abandon them: West Bengal CM Mamata Banerjee
— ANI (@ANI_news) November 23, 2016
'मोदी-मोदी' पर बिफरे केजरीवाल बोले- 'ये देखिये मोदी भक्तों की सरेआम गुंडागर्दी'
नोटबंदी के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार की साथ पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा सत्ता में आने के बाद आंख और कान बंद हो गए हैं। इतनी अकड़ है और सरकार अपनी साथ खो चुकी है। ममता ने यह भी कहा जिसकी साख चली जाए वो सब कुछ खो देता है। नोटबंदी के फैसले को ममता ने सामंती सोच बताते हुए केंद्र सरकार पर इसे लागू करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों से उनकी आय छीनी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।