आम आदमी पार्टी में फिर 'विश्वास' संकट, केजरीवाल को दिखाए बगावती तेवर
कुमार विश्वास ने खुद को महाभारत का अभिमन्यु बताते हुए कहा कि मेरी पार्टी के लोग मेरी बारे में अफवाहें फैला रहे हैं और मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) में पिछले कई महीने से चल रही अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। AAP के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के प्रभारी कुमार विश्वास अब पार्टी के लिए मुसीबत बनते दिखाई दे रहे हैं। एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान कुमार विश्वास ने अरविंद केजीरवाल के साथ रिश्तों को एेसी बात कही जिससे लग रहा है कि AAP में सबकुछ ठीक नहीं है।
हाल ही में कुमार विश्वास ने टेलीविजन चैलन एनडीटीवी बातचीत में कहा ता कि वह अरविंद केजरीवाल के साथ अपने छोटे भाई के रिश्ते को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं।
बता दें कि पिछले दिनों कुमार विश्वास की नाराजगी के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके उन्हें अपना छोटा भाई बताया था। कुमार के इस बयान को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है।
चैनल से बातचीत में कवि से राजनेता बने कुमार विश्वास ने इस बयान में आगे कहा कि हम सभी पार्टी के लिए कार्य करते हैं....हम रिश्तेदार नहीं है.... हम सभी एक आम मकसद के लिए कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनावः कांग्रेस की चाल से विपक्षी गठबंधन में अलग-थलग पड़े केजरीवाल
AAP नेता छवि बिगाड़ रहे मेरी
कुमार विश्वास ने कहा कि पार्टी के कुछ लोगों द्वारा मेरी छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वह इससे चिंतित नहीं हैं। वह केवल राजस्थान में आगामी चुनाव पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।
बता दें कि नवंबर-दिसंबर 2018 के आसपास राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि इन दिनों मेरा फोकस केवल राजस्थान चुनावों पर है। मैं केवल उसी के बारे में बात करता हूं और सोचता हूं।
साक्षात्कार में कुमार विश्वास ने खुद को महाभारत का अभिमन्यु बताते हुए कहा कि मेरी पार्टी के लोग मेरी बारे में अफवाहें फैला रहे हैं और मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि मुझे हराया नहीं जा सकता। मैं अभिमन्यु हूं।
पिछले महीने AAP विधायक अमानतुल्ला खान ने कुमार विश्वास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। विधायक ने आरोप लगाया था कि कुमार विश्वास पार्टी में फूट डालने की साजिश में जुटे हैं।
अमानतुल्ला खान ने कहा था कि कुमार विश्वास जी आम आदमी पार्टी को हड़पना चाहते हैं और पार्टी को तोड़ना चाहते हैं, वो अपने घर पर विधायकों को बुलाकर कह रहे हैं कि मुझे पार्टी का संयोजक बनवाओ नहीं तो भाजपा में चलो। भाजपा हर एक को 30 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार है।
इसके बाद मचे बवाल के बाद अमानतुल्ला खान ने पार्टी से जुड़ी निर्णय लेेने वाली सर्वोच्च संस्था पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) से सोमवार (एक मई) को इस्तीफा दे दिया था। अमानतुल्लाह ने रविवार (30 अप्रैल) को पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास को भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एजेंट कहा था।
खान ने आरोप लगाया था कि विश्वास आप को तोड़ना चाहते हैं। विश्वास भी आप की पीएसी के सदस्य हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली महानगर पालिका (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी को भाजपा के हाथों मिली करारी हार के बाद पार्टी की अदंरूनी कलह खुलकर सामने आ गई थी।
पार्टी के नेताओं के बीच जारी जारी बयानबाजी के बीच अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था पीएसी की बैठक बुलाई थी, जिसमें कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बना दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।