JNU के छात्रों ने किया प्रदर्शन, सड़कों पर लगा भीषण जाम
लापता छात्र नजीब जंग को लेकर जेएनयू के छात्रों ने प्रदर्शन किया। प्रमुख रास्ते बंद होने के कारण इंडिया गेट सहित इन सभी रास्ते पर लंबा जाम लग गया।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन के कारण रविवार को इंडिया गेट व आस-पास की सड़कों पर भीषण जाम लगा रहा। लापता छात्र नजीब अहमद का कोई सुराग नहीं लगा पाने के विरोध में जेएनयू के छात्रों ने इंडिया गेट पर रविवार को विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी। नई दिल्ली क्षेत्र में उड़ी आतंकी हमले के बाद से ही धारा 144 लगी हुई है लिहाजा पुलिस ने पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर रखी थी।
छात्र प्रदर्शन ना कर सकें इसके लिए इंडिया गेट सहित आस-पास के प्रमुख मार्गों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया था। बावजूद इसके दोपहर बाद नजीब अहमद के परिजन व कुछ छात्रों जनपथ के पास कैडल मार्च निकाला।
जेएनयू छात्र नजीब का नहीं मिला सुराग, राष्ट्रपति से मिले सीएम केजरीवाल
प्रदर्शन के कारण इंडिया गेट व आस-पास के इलाके को छावनी मे तब्दील कर दिया गया था। वहीं, तिलक मार्ग, भगवान दास मार्ग, कॉपरनिकस मार्ग, मान सिंह रोड सहित राजपथ व अशोका रोड के कुछ हिस्से को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर पूरी तरह बंद रखा था। प्रमुख रास्ते बंद होने के कारण इंडिया गेट सहित इन सभी रास्ते पर लंबा जाम लग गया। जिससे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई।
Heavy traffic jam in central Delhi following the protest by JNU students over missing student #NajeebAhmed pic.twitter.com/Jf3MtKtAK8
— ANI (@ANI_news) November 6, 2016
सबसे ज्यादा परेशानी वर्षों से इंडिया गेट के तालाब में छठ पूजा कर रहे श्रद्धालुओं को हुई। जाम होने के कारण लोग पैदल इंडिया गेट के समीप पहुंचे तो पर वहां अर्घ्य देने की अनुमति नहीं दी गई। लिहाजा कुछ लोगों ने आइटीओ छठ घाट तो कुछ लोगों ने बोट क्लब स्थित तालाब में जाकर सूर्य को अर्घ्य दिया।
नजीब को लेकर जेएनयू छात्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस थाने पहुंचे सीएम केजरीवाल
जाम में एम्बुलेंस जैसे इमरजेसी वाहन भी फंसे रहे। बाद में किसी तरह एम्बुलेस को वहां से निकाला गया। प्रतिबंध के बावजदू रविवार दोपहर बाद करीब 3 बजे जेएनयू से दो बसों में नजीब अहमद के परिजन और करीब 80 छात्र इंडिया गेट के लिए रवाना हुआ थे। इनमें से एक बस को पुलिस ने सरोजनी नगर के समीप रोक प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत मे ले लिया। जबकि दूसरी बस में नजीब की मां, बहन और भाई सहित अन्य छात्र थे।
इंडिया गेट में प्रवेश बंद होने के कारण नजीब के परिजन और छात्रों ने जनपथ पर राष्ट्रीय संग्रहालय के समीप पहुंचकर कैंडल मार्च निकाला। इसके तुरंत बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने के बाद नजीब की मां को मायापुरी थाने, बहन को मंदिर मार्ग थाने और उसके भाई व छात्रों को अलग-अलग थानों में रखा गया जिन्हें देर शाम छोड़ दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।