Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रैक्टिस के समय आगरा के जिमनास्टिक की गर्दन टूटी, हालत गंभीर

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 02:36 PM (IST)

    प्रैक्टिस के दौरान घायल हुए आगरा के जिमनास्टिक खिलाड़ी बृजेश यादव को गंभीर हालात में गुरुग्राम के पारस अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रैक्टिस के दौरान घायल हुए आगरा के जिमनास्टिक खिलाड़ी बृजेश यादव को गंभीर हालात में गुरुग्राम के पारस अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। यहां पर उनका ऑपरेशन किया जाना है। उनकी गर्दन पर गंभीर चोट लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि 10 अक्टूबर को फ्लोर एक्सरसाइज पर प्रैक्टिस करने के दौरान 17 वर्षीय खिलाड़ी बृजेश यादव गिर गए थे। इससे उन्हें काफी चोट आई थी, खासकर गर्दन में। बताया जा रहा है कि उनकी गर्दन में काफी गंभीर चोट आई है।

    डॉक्टरों की मानें तो यह चोट इतनी गंभीर है कि एक तरह से गर्दन टूट गई है। डाक्टरों का कहना है कि मामला गंभीर है, लेकिन आपरेशन करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।