प्रैक्टिस के समय आगरा के जिमनास्टिक की गर्दन टूटी, हालत गंभीर
प्रैक्टिस के दौरान घायल हुए आगरा के जिमनास्टिक खिलाड़ी बृजेश यादव को गंभीर हालात में गुरुग्राम के पारस अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रैक्टिस के दौरान घायल हुए आगरा के जिमनास्टिक खिलाड़ी बृजेश यादव को गंभीर हालात में गुरुग्राम के पारस अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। यहां पर उनका ऑपरेशन किया जाना है। उनकी गर्दन पर गंभीर चोट लगी है।
गौरतलब है कि 10 अक्टूबर को फ्लोर एक्सरसाइज पर प्रैक्टिस करने के दौरान 17 वर्षीय खिलाड़ी बृजेश यादव गिर गए थे। इससे उन्हें काफी चोट आई थी, खासकर गर्दन में। बताया जा रहा है कि उनकी गर्दन में काफी गंभीर चोट आई है।
डॉक्टरों की मानें तो यह चोट इतनी गंभीर है कि एक तरह से गर्दन टूट गई है। डाक्टरों का कहना है कि मामला गंभीर है, लेकिन आपरेशन करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।