Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर-दर ठोकर खाने को मजबूर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, सोनिया को खत लिख बयां किया दर्द

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 25 Apr 2017 04:21 PM (IST)

    पूर्व सांसद ने पत्र में कहा कि वे 40 वर्ष से कांग्रेस में हैं। हर चुनाव में पार्टी के नेताओं की मदद की है लेकिन जब उन्हें नेताओ की जरूरत है तो कोई देखने तक नहीं आ रहा है।

    दर-दर ठोकर खाने को मजबूर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, सोनिया को खत लिख बयां किया दर्द

    नई दिल्ली [जेएनएन]। बाबरपुर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलेक चंद जैन ने पूर्व सांसद के अलावा जिले के कई कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये आम जनता को सिर्फ आश्वासन देते हैं। जैन ने कहा जब नेता कार्यकर्ताओं की मदद नहीं कर सकते तो आम जनता की मदद क्या करेंगे। उन्होंने इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पत्र भी लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सांसद ने पत्र में कहा कि वे 40 वर्ष से कांग्रेस में हैं। वे 15 वर्ष तक बाबरपुर जिला कांग्रेस के महासचिव रहे। उन्होंने इलाके में कांग्रेस को मजबूत करने में अहम योगदान दिया। हर चुनाव में पार्टी के सभी नेताओं की मदद की, लेकिन जब आज उन्हें नेताओ की मदद की जरूरत है तो कोई देखने तक नहीं आ रहा है।

    यह भी पढ़ें: MCD चुनाव: 'जनता की चली तो 'आप' नंबर-1, नहीं तो EVM में गड़बड़ी

    पत्र में उन्होंने इन नेताओं की असंवेदनशीलता का जिक्र किया। जैन कहते हैं कि वे पांच साल से फेफड़े की बीमारी से ग्रसित हैं। उनका ऑपरेशन हुआ और अब भी नियमित रूप से ड्रेसिंग होती है। उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। इस वजह से वे मदद के लिए पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भीष्म शर्मा, निवर्तमान पार्षद सविता शर्मा, कांग्रेस नेता विनोद राणा और परमानंद शर्मा के पास गए। सभी ने उन्हें दुत्कार दिया।

    किसी ने मिलने का समय नहीं दिया और कोई घर पर उनकी हालत देखने नहीं आया। उन्होंने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा कि कांग्रेस पहले गरीबों की पार्टी होती थी। कांग्रेस नेता आम लोगों से लेकर गरीब कार्यकर्ताओं का ख्याल रखते थे, लेकिन अब सिर्फ धनकुबेरों का ही ख्याल रखा जाता है। उन्होंने गुहार लगाई है कि कांग्रेस में ऐसे नेता लाएं जो संवदेनशील हों, जो लोगों के दुख-दर्द को समझ सकें और उनकी मदद कर सकें। 

    यह भी पढ़ें: MCD चुनाव 2017: मनोज तिवारी बोले- प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी भाजपा