Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MCD चुनाव: 'जनता की चली तो 'आप' नंबर-1, नहीं तो EVM में गड़बड़ी

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 24 Apr 2017 07:41 PM (IST)

    आप नेता गोपाल राय ने कहा कि ईवीएम की चलती है तो सर्वे सही। लेकिन जनता की चली तो आप नंबर-1 होगी और हम बड़े मार्जिन से चुनाव जीतेंगे।

    MCD चुनाव: 'जनता की चली तो 'आप' नंबर-1, नहीं तो EVM में गड़बड़ी

    नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। नगर निगम चुनाव के नतीजे बुधवार को आ जाएंगे, लेकिन जिस तरह के नतीजे आने की संभावना एक्जिट पोल जता रहे हैं उसके बारे मे जब दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की चली तो सर्वे सही हैं, बल्कि हमारी हालत इससे भी बुरी हो सकती है, लेकिन अगर जनता की चली तो आम आदमी पार्टी आज भी नंबर एक पर है। 'आप' पार्टी बहुत बड़े मार्जिन से चुनाव जीतेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपने निवास पर बैठक बुलाई थी। मंत्री गोपाल राय उस बैठक से शिरकत करने के बाद बाहर निकल रहे थे तब उन्होंने मीडिया के सवाल पर उक्त जवाब दिए।

    यह भी पढ़ें: MCD Exit Poll: भाजपा की लहर में 'आप' के अरमानों पर फिरी झाड़ू, कांग्रेस का पत्ता साफ

    गोपाल राय से पूछा गया कि क्या पार्टी ने अभी से ये लाइन तय कर ली है? तो गोपाल राय ने कहा कि 'ये जनता की लाइन है। अब जैसे अपने इलाके में घूम रहा हूं तो मैं कह सकता हूं कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 20 से 25 सीट पर नंबर वन दिख रहे हैं।' गोपाल राय ने यह भी कहा कि 26 तारीख को जो परिणाम आएंगे उसके बाद ईवीएम को लेकर क्या करना है इस पर फैसला लेंगे।

    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से लगातार ईवीएम को लेकर शिकायत कर रहे हैं। दिल्ली नगर निगम चुनाव के मतदान वाले दिन भी राज्य चुनाव आयोग को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि मतदान के दिन खराब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की खबरें दिल्ली के हर हिस्से से आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें: MCD चुनाव 2017: मनोज तिवारी बोले- प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी भाजपा

    उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मान्य वोटर पर्चियां होने के बाद भी कई वोटरों को नगर निगम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करने दिया गया। इससे पहले भी उन्होंने मांग की थी कि वीवीपैट से लैस ईवीएम से मतदान कराने का इंतजाम किए जाने तक चुनाव टाल दिए जाएं। 

    MCD चुनाव से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें