Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र को भाजपा ने बताया केजरीवाल की नौटंकी

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2016 10:00 PM (IST)

    दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय का कहना है कि नोटबंदी के मुद्दे पर विधानसभा का सत्र बुलाए जाने का औचित्य समझ से परे है।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। नोटबंदी को लेकर मंगलवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का भाजपा ने विरोध किया है। भाजपा का कहना है कि काला धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की सभी सराहना कर रहे हैं लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय का कहना है कि नोटबंदी के मुद्दे पर विधानसभा का सत्र बुलाए जाने का औचित्य समझ से परे है। केजरीवाल द्वारा पहले भी विधानसभा सत्र ऐसे मुद्दों पर बुलाए गए हैं जिनका दिल्ली सरकार से कोई सरोकार नहीं था। अब नोटबंदी के मुद्दे पर विधानसभा सत्र बुलाया जाना भी एक नौटंकी है।

    नोटबंदी का असर, दिल्ली सरकार ने बुलाया विधानसभा का आपात सत्र

    दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा सदस्यों को बिना विधिवत सूचित किए यह सत्र बुलाना सदन की मर्यादा का उल्लंघन है। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई पहल को नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश का भाजपा विधायक मुंहतोड़ जवाब देंगे।

    भाजपा नेताओं का कहना है कि देश में आर्थिक बदलाव की एक साहसिक पहल हुई है जिसकी सभी तरफ सराहना हो रही है। लेकिन आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए प्रपंंच कर रही है। भाजपा ने कहा कि दिल्ली से भ्रष्टाचार मिटाने का वादा कर सत्ता में आने वाली आम आदमी पार्टी ने पिछले 20 महीने में इसके लिए कोई पहल नहीं की है। अब तो वह भ्रष्टाचारियों के साथ मिल गई है।

    एक्शन में ग्लोब मास्टर, वायु सेना की मदद से शहरों में पहुंचाए जा रहे हैं नोट