Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फॉर्म हाउस में चल रहे कसीनो का पर्दाफाश, 4 लड़कियों सहित 8 गिरफ्तार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 30 Oct 2016 10:15 AM (IST)

    कसीनो संचालक गुलशन ने बताया है कि इस फार्म हाउस की मालकिन का नाम मधुबाला है। वह परिवार के साथ किशनगढ़ में रहती हैं। उसने इसे किराये पर ले रखा है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस ने वसंत कुंज दक्षिणी इलाके में एक फार्म हाउस में अवैध रूप से चल रहे हाई प्रोफाइल कसीनो पर छापेमारी कर वहां से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें वहां काम करने वाली चार लड़कियां भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुआ खेलने आए गुरुग्राम निवासी व्यवसायी तुषार बावेजा (25), पवन शर्मा (29), मनीष वर्मा (23), कसीनो संचालक गुलशन अरोड़ा (32) और वहां काम करने वाली जानुका चैलागाई (24), कमला राला (25), राधा तमग (35) व अजिला साकिया (19) के रूप में हुई है। जानुका नेपाल की रहने वाली है और गोवा के एक कसीनो में काम कर चुकी है।

    पाक एंबेसी में लड़कियों की सप्लाई भी करते थे ये जासूस, पाकिस्तान गया था शोएब

    पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान तीन बड़े कसीनो टेबल, 43,500 रुपये नकद, करोड़ों रुपये कीमत के 2968 टोकन, सात पैकेट प्लेयिग कार्ड, 85 शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने इस मामले में गैंबलिंग एक्ट और दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

    डीसीपी ईश्वर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पार्क लेन वसंत कुज स्थित एक फार्म हाउस में अवैध रूप से कसीनो चल रहा है। सूचना के बाद वसंत कुंज थाने के एसएचओ संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बृहस्पतिवार देर रात फार्म हाउस पर छापेमारी की।

    पूछताछ में कसीनो संचालक गुलशन ने बताया है कि इस फार्म हाउस की मालकिन का नाम मधुबाला है। वह परिवार के साथ किशनगढ़ में रहती हैं। उसने इसे किराये पर ले रखा है। वह प्रति माह ढाई लाख रुपये किराया देता है। बता दें कि इससे पूर्व पुलिस ने 22 अक्टूबर की रात सैनिक फार्म के एक फार्म हाउस में चल रहे हाई प्रोफाइल कसीनो पर छापेमारी कर 36 लोगों को गिरफ्तार किया था।

    जानें, क्रिकेट में सट्टा रैकेट चलाने वाले बाकी समय क्या करते हैं काम?

    नेम प्लेट पर तीन लोगों के नाम

    इस फार्म हाउस के बाहर लगे नेम प्लेट पर मालकिन मधुबाला के साथ ही उनके पति वेद प्रकाश मान का नाम और एक्स एमएलए कैडिंडेट लिखा हुआ है। साथ ही दो अन्य नाम भी हैं। जिनके बारे में बताया जा रहा है कि एक डॉक्टर हैं और दूसरे दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता हैं। पुलिस फार्म हाउस की मालकिन व उसके परिवार के सदस्यों की कसीनो के संचालन में भूमिका की जांच करने की बात कह रही है।