Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, क्रिकेट में सट्टा रैकेट चलाने वाले बाकी समय क्या करते हैं काम?

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2016 07:46 PM (IST)

    राजधानी के पॉश इलाकों में करीब 12 कसीनो चल रहे हैं। पहले इनकी संख्या कम थी, लेकिन दीपावली की वजह से हाल के दिनों में कई पॉश इलाकों में कसीनो खुल गए हैं।

    नई दिल्ली (राकेश कुमार सिंह)। राजधानी के पॉश इलाकों में करीब 12 कसीनो चल रहे हैं। पहले इनकी संख्या कम थी, लेकिन दीपावली की वजह से हाल के दिनों में कई पॉश इलाकों में कसीनो खुल गए हैं। सबसे अधिक कसीनो दक्षिणी जिला में चल रहे हैं। पुलिस ने भले ही सैनिक फार्म इलाके में एक कसीनो का पर्दाफाश किया है, लेकिन दक्षिणी जिले के ही छतरपुर स्थित राधे मून ड्राइव रोड पर एक बड़े फार्म हाउस में चल रहे दिल्ली के सबसे बड़े कसीनो को पुलिस बंद नहीं करवा पा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह कसीनो मनोज आनंद उर्फ छोटू बंसल का है। मनोज आनंद के कई वरिष्ठ आइपीएस अधिकरियों, नेताओं व बाहुबलियों से घनिष्ठ संबंध होने के कारण जिला पुलिस उस कसीनो को बंद नहीं करवा पा रही है। मनोज आनंद का करोलबाग में ज्वेलरी का भी काम बताया जा रहा है। वह क्रिकेट का बड़ा बुकी माना जाता है। उसके कसीनो का सारा कामकाज गुड़गांव निवासी संजीव जोशी संभालता है।

    दिल्ली में हाईप्रोफाइल कसीनो का भंडाफोड़, चार युवतियों समेत 36 लोग गिरफ्तार

    यही नहीं, राजौरी गार्डन मार्केट के पीछे स्थित आलीशान फ्लैट में भी कसीनो चल रहा है। द्वारका व यमुनापार में भी दो कसीनो चल रहे हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो जहां भी कसीनो चलते हैं संबंधित थाने से लेकर जिले के अधिकारियों को उसकी जानकारी रहती है।

    एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कसीनो वही चलाते हैं जिनका मुख्य धंधा क्रिकेट में सट्टा रैकेट का होता है। इस धंधे में अधिकतर ऐसे बुकी हैं जिनको दिल्ली पुलिस के कई वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों, नेताओं व बाहुबलियों का सहयोग प्राप्त है।

    बुकी उन्हें बतौर कमीशन हर माह मोटी रकम पहुंचाते हैं। बेहद पॉश इलाके में कसीनो का धंधा चलाने के लिए बुकियों को जिला पुलिस के भी तमाम अधिकारियों से बेहतर संबंध रखना पड़ता है।

    बताया जाता है कि देश के सभी महानगरों की तुलना में दिल्ली में सबसे अधिक बुकी रहते हैं। यहां करीब 100 से ज्यादा बड़े बुकी हैं।

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मई 2015 में गुजरात के अहमदाबाद से करीब 12 बुकियों को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ से पता चला था कि 100 से ज्यादा बुकी दिल्ली के रहने वाले हैं। यह मामला अब सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा देख रही है। सीबीआइ की टीम दिल्ली के बुकियों को बुलाकर उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।