Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाभी पर चाकू से हमला कर देवर ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jul 2017 06:51 PM (IST)

    पुलिस का कहना है कि सुमेश के चाकू से वार करने के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई है।

    भाभी पर चाकू से हमला कर देवर ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर

    नई दिल्ली [जेएनएन]। भाभी पर शुक्रवार को चाकू से हमला कर देवर ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस ने दोनों घायलों को होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने महिला के पति के बयान पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिणी-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया के अनुसार, राजेश परिवार के साथ मकान नंबर 46ए सराय जुलेना में रहते हैं। आठ माह पहले ही राजेश की शादी रश्मि (25) से हुई थी। राजेश के साथ ही उसका छोटा भाई सुमेश भी रहता है।

    सुमेश का रश्मि से हुआ झगड़ा

    शुक्रवार को किसी बात पर सुमेश का रश्मि से झगड़ा हो गया। तभी आरोपी ने रसोई से चाकू लाकर भाभी पर कई बार हमला किया। जब तक राजेश मौके पर पहुंचा तब तक सुमेश ने चौथी मंजिल पर जाकर वहां से नीचे छलांग लगा दी।

    पुलिस ने पूछताछ नहीं की

    दोनों की हालत गभीर होने के कारण पुलिस ने पूछताछ नहीं की। पुलिस का कहना है कि सुमेश के चाकू से वार करने के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई है। होश में आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा।

    यह भी पढ़ें: छात्रा ने स्कूल में जन्मा बच्चा, गर्भवती होने पर परिजन समझे-पेट में गैस है

    यह भी पढ़ें: बीएसएफ जवान की बेटी को ले फरार हुई महिलाएं गिरफ्तार, बच्ची सकुशल बरामद