कम हुआ कोहरे का असर, प्रदूषण के स्तर में भी आई कमी
मौसम विभाग के निदेशक आरके जेनामणि का कहना है कि चेन्नई में तूफान आने के कारण उत्तर भारत के कई इलाकों में कोहरे का असर बढ़ा है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। राजधानी में हवा की गति सामान्य से अधिक और तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण कोहरे का असर कम देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अभी तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन 16 दिसंबर के बाद इसमें कमी हो सकती है।
आने वाले दिनों में हवा का रुख बदलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। 20 दिसंबर के बाद कोहरे का प्रकोप भी बढ़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक (26.6) और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक (10.5) दर्ज किया गया। आद्रता का स्तर अधिकतम 98 फीसद तथा न्यूनतम 34 फीसद दर्ज किया गया।
दिल्ली: साइकिल की रफ्तार से प्रदूषण पर लगेगी रोक, हरी भरी होगी दिल्ली
मौसम विभाग के निदेशक आरके जेनामणि का कहना है कि चेन्नई में तूफान आने के कारण उत्तर भारत के कई इलाकों में कोहरे का असर बढ़ा है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली पर इसका असर कम रहा। अगले सप्ताह यदि हवा की गति कम रही तो दिल्ली में भी कोहरा बढ़ सकता है।
प्रदूषण के स्तर में दर्ज की गई कमी
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार रविवार को पीएम 2.5 का स्तर 148 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर (एमजीसीएम), सोमवार को 165 एमजीसीएम और मंगलवार को 137 एमजीसीएम दर्ज किया गया।
2016 में टूटेगा सर्दी का रिकॉर्ड, कोहरा कर देगा परेशान
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार आनंद विहार में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर रहा, जबकि अन्य प्रदूषण मापक केंद्रों पर यह खराब से बहुत खराब के बीच था। अगले तीन दिनों तक प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 का स्तर खतरनाक स्तर पर ही रहने की आशंका है। पीएम 2.5 का सामान्य स्तर 60 एमजीसीएम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।