Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने महरौली में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड, 3 गिरफ्तार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2016 07:31 AM (IST)

    महरौली में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। पुलिस ने दिल्ली के महरौली में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पास से पुलिस ने 4 लाख 35 हजार रुपए, 190 सिम कार्ड, लैपटॉप और 9 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि हाल ही में 29 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया था जो बीमा कंपनियों के नाम पर कॉल सेंटर के जरिए ठगी को अंजाम देता था। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 24 लाख रुपये की ठगी के एक मामले का खुलासा किया था। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी आरोपी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं और जल्द अमीर बनने की चाहत में ठगी के इस धंधे को अंजाम दे रहे थे।

    पिता ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म, कोर्ट ने कहा- दोगुनी सजा भी है कम