पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, IPL मैच में सट्टा लगाते 7 सटोरिये गिरफ्तार
पुलिस ने IPL मैचें में सट्टा लगाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। सटोरियों के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल फोन, एक टीवी सेट, डीवीआर और रजिस्टर बरामद किया है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। उत्तर-पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने आइपीएल क्रिकेट के कोलकता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने अशोक विहार के एक रेस्टारेंट के मैनजेर समेत सात सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल फोन, एक टीवी सेट, डीवीआर और रुपयों के हिसाब किताब लिखा रजिस्टर बरामद किया है।
#IPL Delhi Police busts a betting racket, arrests seven people including owner of a restaurant in Ashok Vihar from where they operated.
— ANI (@ANI_news) May 20, 2017
उत्तर पश्चिम जिला उपायुक्त मिलिंद डूंबेरे ने बताया शुक्रवार शाम 8.30 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में खेले जा रहे आइपीएल मैच पर अशोक विहार फेस-2 के एक रेस्टारेंट में सट्टा लगाने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसीपी ऑपेशन अनिल कुमार के मार्गदर्शन और इंस्पेक्टर बलिहार सिंह के नेतृत्व में एसआइ मंजित, विकास, सुशील, एएसआइ सुखविंदर, कांस्टेबल सोमबीर, संजीत की टीम ने रेस्टारेंट से अनुज शर्मा, साहिल गुप्ता, संचित मित्तल, ऋषल निर्मल, आशुतोष शर्मा, सुशांत शर्मा और मैनेजर नरेन्द्र बंशीवाल को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: महिला डॉक्टर बोली- पति ने दी गाली, देवर ने दी जान से मारने की धमकी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।