Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, IPL मैच में सट्टा लगाते 7 सटोरिये गिरफ्तार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 20 May 2017 08:51 PM (IST)

    पुलिस ने IPL मैचें में सट्टा लगाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। सटोरियों के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल फोन, एक टीवी सेट, डीवीआर और रजिस्टर बरामद किया है।

    पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, IPL मैच में सट्टा लगाते 7 सटोरिये गिरफ्तार

    नई दिल्ली [जेएनएन]। उत्तर-पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने आइपीएल क्रिकेट के कोलकता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने अशोक विहार के एक रेस्टारेंट के मैनजेर समेत सात सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल फोन, एक टीवी सेट, डीवीआर और रुपयों के हिसाब किताब लिखा रजिस्टर बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर पश्चिम जिला उपायुक्त मिलिंद डूंबेरे ने बताया शुक्रवार शाम 8.30 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में खेले जा रहे आइपीएल मैच पर अशोक विहार फेस-2 के एक रेस्टारेंट में सट्टा लगाने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसीपी ऑपेशन अनिल कुमार के मार्गदर्शन और इंस्पेक्टर बलिहार सिंह के नेतृत्व में एसआइ मंजित, विकास, सुशील, एएसआइ सुखविंदर, कांस्टेबल सोमबीर, संजीत की टीम ने रेस्टारेंट से अनुज शर्मा, साहिल गुप्ता, संचित मित्तल, ऋषल निर्मल, आशुतोष शर्मा, सुशांत शर्मा और मैनेजर नरेन्द्र बंशीवाल को गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें: महिला डॉक्टर बोली- पति ने दी गाली, देवर ने दी जान से मारने की धमकी