Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुला राजः GB रोड पर कॉल गर्ल बनाने से पहले भी किया जाता है लड़कियों से रेप

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jul 2017 10:11 PM (IST)

    दिल्ली महिला आयोग ने शनिवार को पुलिस और एक एनजीओ की मदद से दो नेपाली किशोरियों को जीबी रोड से मुक्त कराया है। दोनों की उम्र 16 वर्ष है।

    खुला राजः GB रोड पर कॉल गर्ल बनाने से पहले भी किया जाता है लड़कियों से रेप

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) और एनजीओ रेस्क्यू फाउंडेशन ने पुलिस की मदद से जीबी रोड के कोठा नंबर 56 से दो नाबालिग लड़कियों को छुड़वाया। दोनों नेपाल की रहने वाली हैं और उनकी उम्र 16 वर्ष है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पीड़िता ने बताया कि नेपाल में प्राकृतिक आपदा के बाद काम दिलवाने की बात कह नेपाल निवासी एक युवक उसे यहां बेच गया था।

    शुक्रवार को वह यहां से किसी तरह भाग निकली। इसके बाद एक व्यक्ति से संपर्क में आई। उसी व्यक्ति ने इसकी सूचना एनजीओ और डीसीडब्ल्यू को दी। इसके बाद आयोग की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी।

    दूसरी पीड़िता ने कहा कि चार माह पूर्व उसे एक महिला यहां बेच गई थी। पीड़िताओं ने आरोप लगाया कि मजनूं का टीला इलाके में पहले उनके साथ दुष्कर्म किया गया उसके बाद यहां लाया गया।

    किशोरियों ने बताया कि जीबी रोड पर किसी लड़की को लाने से पहले उसे मजनू का टीला स्थित एक मकान में रखा जाता है। वहां उसके साथ दुष्कर्म कराया जाता है।

    वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि जीबी रोड से 100 मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन है और फिर भी यहां नाबालिग लड़कियों को बेचा जा रहा है।