3700 करोड़ के घोटाले में फंसे अनुभव का राजनीतिक दलों पर गंभीर आरोप
अनुभव के मुताबिक, दिनेश नाम के एक व्यक्ति की झूठी शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। मुकदमा STF के कर्मचारी, राजनीतिक पार्टी, विरोधियों और मीडिया की मिली ...और पढ़ें

नोएडा (जेएनएन)। शहर में सोशल ट्रेडिंग के नाम पर 3700 करोड़ की ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी अनुभव मित्तल उसकी कंपनी में पैसा लगाने वालों पर सोशल मीडिया के जरिये दबाव बना रहा है। वह कंपनी के सदस्यों को मैसेज भिजवा रहा है।
वह मैसेज के जरिये अपने सदस्यों को बता रहा है कि उसने सभी के पैसे रिलीज़ किए हैं, लेकिन एक राजनीतिक दल और एसटीएफ ने उसकी कंपनी को बंद करवाया है।
कंपनी के सदस्यों को यह कहा जा रहा है मैसेज में
अनुभव मित्तल की तरफ से सदस्यों को भेजे जा रहे संदेशों में बताया जा रहा कि सबका पैसा जारी कर दिया गया है। इस कड़ी में 512 करोड़ रुपये की रकम बैंक को दी गई है। तय समय पर लोगों को पैसे मिल सकते थे, लेकिन राजनीतिक पार्टी और स्पेशल टास्क फोर्स के दबाव के कारण उसकी कंपनी को बंद कर दिया गया है।
.jpg)
राजनीतिक दलों पर लगाए गंभीर आरोप
अनुभव मित्तल की ओर से इस संदेश में कहा जा रहा है कि राजनीतिक पार्टी चाहती है कि अनुभव उनको घूस दें, जो अनुभव देना नहीं चाहते है। अनुभव ने सदस्यों का संदेश दिया है कि वह एक नंबर से पैसे कमाते हैं तो घूस क्यों देंगे?
मीडिया को भी लिया निशाने पर
अनुभव मित्तल का कहना है कि राजनीतिक पार्टी और विरोधियों ने मीडिया को पैसा देकर झूठी न्यूज दिखाने के लिए कहा है। उन्होंने यह बहुत बड़ी साजिश रची है।
मुकदमे को बताया झूठा
अनुभव के मुताबिक, दिनेश नाम के एक व्यक्ति की झूठी शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा STF के एक कर्मचारी दिनेश, राजनीतिक पार्टी, विरोधियों और मीडिया की मिलीजुली साजिश है। संदेशों के मुताबिक दिनेश नामक एसटीएफकर्मी FIR वापस लेना चाहता है, मगर अब अनुभव सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की मदद से FIR वापस कराएंगे और कंपनी को फिर चालू करेंगे। हालांकि, इस काम में लगभग एक हफ्ते का वक्त लगेगा।
.jpg)
सदस्यों को दिया ये संदेश
सभी सदस्य संयम बनाए रखें और नकारात्मक नहीं सोचें। अनुभव जल्द ही बाहर आ जाएंगे और इस साजिश का भंडाफोड़ करेंगे, और हम सबको पैसे रेगुलर मिलते रहेंगे।
गौरतलब है कि ऑनलाइन लाइक के नाम पर साढ़े छह लाख लोगों से 37 करोड़ की ठगी करने अनुभव मित्तल के खिलाफ बुलंशहर के स्याना कोतवाली में भी धोखाधड़ी का केस शनिवार को दर्ज हुआ। जिसकी जानकारी बुलंदशहर पुलिस ने एसटीएफ को दे दी है। एसटीएफ इस केस को भी अपनी जांच में शामिल करेगी।
उधर, विभिन्न थानों में अनुभव मित्तल व उसके साथियों के खिलाफ शिकायत करने वालों से आरोपी पक्ष के लोग संपर्क कर रहे हैं। पीड़ितों पर पैसा लेकर शिकायत वापस करने का दबाव बनाया जा रहा है। इस तरह की कई शिकायत एसटीएफ के पास आ गई है। इस कारण एसटीएफ ने पुलिस को कहा है कि पीड़ितों की जानकारी उजागर न की जाए।
जिन खातों में पैसे गए, उन्हें भी कराया जाएगा फ्रीज
एसटीएफ को अनुमान है कि अनुभव मित्तल व उसके करीबियों ने जांच शुरू होते ही बड़ी रकम किन्हीं अन्य खातों में ट्रांसफर कर ली है। इन पैसों की मदद से ही शिकायत करने वालों को पैसे देकर समझौता किया जा रहा है। इसे रोकने के लिए एसटीएफ उन खातों की जानकारी कर रही है, जिनमें जांच के दौरान अनुभव मित्तल व उसके जानकारों के खातों से पैसे भेजे गए हैं। उन खातों को भी फ्रीज कराया जाएगा।
प्रवर्तन निदेशालय ने शुरू कर दी जांच
सोशल ट्रेडिंग के नाम पर 37 सौ करोड़ की ठगी की जांच प्रवर्तन निदेशालय ने भी शुरू कर दी। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने एसटीएफ अधिकारियों से शनिवार को संपर्क किया। एसटीएफ से अनुभव मित्तल व श्रीधर से जुड़े सारे दस्तावेज मांगे हैं।
ऑनलाइन शिकायतों की आ गई बाढ़
सोशल ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के शिकार लोग लगातार एसटीएफ से ऑनलाइन शिकायत कर रहे हैं। एसटीएफ ने पीड़ितों को एक ई मेल आईडी दी है। जिसपर ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है। इस ई मेल आईडी पर प्रति मिनट तीन शिकायतें आ रही हैं। ऑनलाइन शिकायतों की संख्या दो हजार से ज्यादा हो गई है। शिकायतें विदेश से भी आ रही हैं। अब तक नाइजीरिया से 57 शिकायतें आ गई हैं। इसके अलावा विदेश के कुछ अन्य शहरों से भी ऑनलाइन शिकायतें आई हैं।
सोमवार को रिमांड के लिए होगा आवेदन
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने साढ़े छह लाख लोगों से 37 सौ करोड़ की ठगी की जांच के लिए विशेष जांच टीम गठित की है। टीम रविवार या सोमवार को नोएडा आकर जांच कर सकती है। साथ ही सोमवार को अनुभव मित्तल को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अपील की जाएगी। अनुभव को रिमांड पर लेकर एसटीएफ या जांच टीम केस को बारीकी से समझेगी। अनुभव मित्तल अभी लुक्सर जेल में बंद है।
परिवार के लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई
एसटीएफ की जांच के दायरे में अनुभव मित्तल के पिता सुनील मित्तल , पत्नी आयुषी अग्रवाल व अन्य लोग भी शामिल हैं। एसटीएफ जांच के आधार पर इनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। हालांकि, अनुभव मित्तल को उसके घर वालों ने कागजों पर तीन साल पहले बेदखल कर कानूनी पचड़े से बचने की कोशिश की है। हालांकि कंपनी में अनुभव के पिता और पत्नी डायरेक्टर हैं। इस कारण एसटीएफ जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार करेगी।
रिजर्व बैंक से एक माह पहले हुई थी शिकायत
अनुभव मित्तल के फर्जीवाड़े की शिकायत एक माह पहले रिजर्व बैंक से हुई थी। जिसमें बताया गया था कि अनुभव मल्टीनेशनल कंपनियों के ब्रांड प्रमोशन के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा है। रिजर्व बैंक इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही एडीएम फाइनेंस से भी अनुभव की शिकायत की गई थी।
ऐसे हुआ था फर्जीवाड़ा
एसटीएफ एसएसपी अमित पाठक ने ने बृहस्पतिवार को बताया था कि सेक्टर 63 के एफ ब्लाक में स्थित एब्लेज इंफो सॉल्यूशन नाम की कंपनी ने अगस्त 2015 में सोशल ट्रेड डॉट बिज नाम से ऑन लाइन पोर्टल बनाया। पोर्टल से जुड़ने के लिए 5750 से 57500 रुपये तक की चार स्कीम निर्धारित की।
ग्राहकों को भरोसा दिलवाया गया कि आईडी लेने के बाद लॉग इन कर ऑनलाइन पोर्टल पर आकर पेज को लाइक करने पर हर लाइक पर पांच रुपये मिलेंगे। इस जाल में फंस कर लोग कंपनी के खाते में पैसा जमा कर कंपनी की आईडी लेनी शुरू कर दिए थे। साढ़े छह लाख लोगों से 37 सौ करोड़ की ठगी गई गई। कंपनी संचालक अनुभव मित्तल, सीईओ श्रीधर और महेश दयाल को गिरफ्तार किया गया। कंपनी के खाते में पांच सौ करोड़ से अधिक रूपये फ्रीज कराए गए।
वहीं, एसटीएफ के एसपी राजीव नरायण मिश्र का कहना है कि 'एसटीएफ की जांच दस्तावेज के आधार पर जारी है। सोमवार को अनुभव मित्तल को रिमांड पर लिया जाएगा। लखनऊ की फॉरेंसिक टीम इलेक्ट्रानिक सबूत एकत्र कर रही है। जांच के बाद अन्य गिरफ्तारियां भी होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।