Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GB रोडः कोठेवाली से प्यार कर युवक ने लिखा प्रेमग्रंथ, मिलन की यह कहानी फिल्मी नहीं

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jun 2017 03:01 PM (IST)

    करीब नौ महीने पहले एक युवक ने कोठे पर आना शुरू किया। उसके साथ आत्मीय संबंध हो गए। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी कर नई जिंदगी बसाना चाहते हैं।

    GB रोडः कोठेवाली से प्यार कर युवक ने लिखा प्रेमग्रंथ, मिलन की यह कहानी फिल्मी नहीं

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कमला मार्केट स्थित जीबी रोड के एक कोठे पर डेढ़ साल से एक युवती (18) से जबरन धंधा कराया जा रहा था। विरोध करने पर कोठा मालकिन उसकी बुरी तरह से पिटाई करती थी। इसी बीच कोठे पर आए एक व्यक्ति से युवती के आत्मीय संबंध हो गए। दोनों प्यार करने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती ने युवक से खुद को बाहर निकलवाने की गुहार लगाई। युवक ने एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) को सूचना दी। एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को कोठा नंबर-68 पर छापा मारकर युवती को मुक्त करा लिया। मुकदमा दर्ज कर कोठा संचालिका को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है।

    यह भी पढ़ेंः जिस्म का सौदा करने आए शख्स ने बदल दी एक वेश्या की जिंदगी 

    युवती ने पुलिस को बताया कि उसे डेढ़ साल पहले कोठे पर बेच दिया गया था। वह धंधा नहीं करना चाहती थी। विरोध करने पर कोठा संचालिका बुरी तरह पीटती थी।

    वह कहती थी कि उसके लिए काफी मोटी रकम चुकाई है। वह कोठे से भागने की कोशिश करती थी, लेकिन बाहर कड़ा पहरा होता था।

    करीब नौ महीने पहले एक युवक ने कोठे पर आना शुरू किया। उसके साथ आत्मीय संबंध हो गए। युवक ने उसकी मदद की। बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी कर नई जिंदगी बसाना चाहते हैं।