Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP प्रवक्‍ता की फ‍िसली जुबान, अखिलेेश की करीबी नेत्री के दामन पर दागे सवाल

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 04 Feb 2017 03:05 PM (IST)

    बोले, हमें पता है कि तुम्हारे जैसी महिलाओं को यादव परिवार में कैसे एंट्री मिलती हैं और अगर मैंने अपना पूरा मुंह खोला तो तुम शर्मसार हो जाओगी।

    BJP प्रवक्‍ता की फ‍िसली जुबान, अखिलेेश की करीबी नेत्री के दामन पर दागे सवाल

    नोएडा (जेएनएन)। महिलाओं के खिलाफ तथाकथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर BJP सांसद विनय कटियार के बाद पार्टी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला भी घिर गए हैं। एक निजी न्यूज चैनल पर परिचर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला पर समाजवादी पार्टी (SP) की महिला प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कार्यक्रम टेलीविजन न्यूज चैनल ईटीवी पर प्रसारित किया जा रहा था। आरोप है कि बहस के दौरान भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने पंखुड़ी पाठक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

    भाजपा नेता की आपत्तिजनक टिप्पणी से व्यथित भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला के खिलाफ सपा प्रवक्ता पंखुरी पाठक ने नोएडा के कोतवाली सेक्टर-58 में तहरीर है। पुलिस ने जांच के लिए टीवी चैनल से परिचर्चा की सीडी मांगी है।

    यह भी पढ़ेंः जानें, किस BJP नेता ने कहा- 'डूबता जहाज' के साथ किया अखिलेश ने गठबंधन

    शिकायत मिलने के बाद नोएडा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, पंखुड़ी पाठक अखिलेश यादव की करीबी मानी जाती हैं।

    तस्वीरों के जरिये जानें इस खूबसूरत SP नेत्री के बारें में

    वहीं, सपा की महिला प्रवक्ता होने के नाते मुख्यमंत्री की पत्नी व लोकसभा सांसद डिंपल यादव से भी पंखुड़ी पाठक की नजदीकी है।

    यह बोला BJP प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने...

    पंखुड़ी पाठक तुम्हारे पंख ज्यादा फड़फड़ा रहे हैं चुप रहो ज्यादा ना फडफ़ड़ाएं तुम्हारे पंख। हमें पता है कि तुम्हारे जैसी महिलाओं को यादव परिवार में कैसे एंट्री मिलती हैं और अगर मैंने अपना पूरा मुंह खोला तो तुम शर्मसार हो जाओगी।

    यह भी पढ़ेंः UP Election 2017: अखिलेश यादव की करीबी SP नेत्री को लगा बड़ा झटका

    हालांकि, पंखुड़ी पाठक ने प्रेम शुक्ल के अमर्यादित बोल पर चैनल के साथ भाजपा प्रवक्ता को भी खूब खरी खोटी सुनाई।

    यह भी पढ़ेंः यूपी चुनावः 'साइकिल' पर सवार हुए पूर्व BSP नेता, बनेंगे SP का ब्राह्मण चेहरा

    जवाबी हमले में यह कहा पंखुड़ी पाठक ने...

    भाजपा नेताओं से महिलाओं का सम्मान कभी नहीं हो पाएगा तथा इनकी इस भाषा ने महिलाओं के प्रति भाजपा की मानसिकता को भी दर्शाया हैं।

    उसी दौरान सपा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने कहा था कि वह अपने कई समर्थकों के साथ प्रेम शुक्ला द्वारा महिलाओं के लिए बोली गयी अभद्र भाषा के खिलाफ कानून की मदद लेने जा रही हैं और इस मामले में वह पुलिस थाने में FIR लिखवा सकती हैं।

    जानें पंखुड़ी पाठक के बारे में

    दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई कर चुकी पंखुड़ी पाठक महज 24 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश की सत्तासीन समाजवादी पार्टी की चेहरा बन चुकी हैं। नॉन पॉलटिकल बैकग्राउंड से आने वाली पंखुडी पाठक के राजनीतिक करियर का आरंभ 6 साल पहले हुआ जब वह महज 18 साल की थीं।

    गौरतलब है कि 2010 में हंसराज कॉलेज के चुनाव में ज्वाइंट सेक्रेटरी पद का चुनाव जीतने वाली पंखुड़ी लंबे समय से समाजवादी पार्टी की छात्र सभा से जुड़ी रही हैं। उन्होंने 2 से 3 साल तक पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों को छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ाया। इसके बदले में पार्टी ने रिटर्न गिफ्ट देते हुए उन्हें 2013 में लोहिया वाहिनी का नेशनल सेक्रेटरी बना दिया।