यूपी चुनावः 'साइकिल' पर सवार हुए पूर्व BSP नेता, बनेंगे SP का ब्राह्मण चेहरा
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में सपा के पास पश्चिमी यूपी में कोई ब्राह्मण चेहरा नहीं है। ऐसे में ओम दत्त के पार्टी में आने से सपा की पैठ ब्राह्मणों में पकड़ मजबूत होगी।
नोएडा (जेएनएन)। नोएडा विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रहे ओम दत्त शर्मा ने सपा का दामन थाम लिया है। उन्हें बुलंदशहर के सिकंदराबाद में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल किया है। सपा उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण चेहरे के रूप में रख सकती है।
वर्ष 2012 में ओमदत्त शर्मा ने बसपा से चुनाव लड़ा था और वह दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने बसपा को अपना इस्तीफा अगस्त में सौंप दिया था, लेकिन पार्टी ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया।
यह भी पढ़ेंः सपा नेत्री पर अभद्र टिप्पणी में घिरे BJP प्रवक्ता
बसपा के पदाधिकारियों को इसकी भनक लगी कि ओमदत्त शर्मा दूसरी पार्टी के नेताओं के संपर्क में हैं और वह दूसरे पार्टी में शामिल हो सकते हैं। बसपा ने उन्हें सितंबर में आनन-फानन में पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
वहीं, समाजवादी पार्टी में लगातार अपना कद बढ़ा रहे राज्यसभा सासद सुरेंद्र नागर ने मौके का फायदा उठाया और उन्हें अपने साथ मिलाने में कामयाब हो गए।
सूत्रों का कहना है कि ओमदत्त शर्मा की साफ सुथरी छवि का फायदा पार्टी उठाने की तैयारी कर रही है। पार्टी के पास पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोई ब्राह्मण चेहरा नहीं है। माना जा रहा है कि उनके पार्टी में शामिल होने के बाद सपा की ब्राह्मणों में पकड़ मजबूत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।