Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं दिखा बैन का असर, पक्षियों पर कहर बरपा रहा है चाइनीज मांझा

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 18 Aug 2017 04:48 PM (IST)

    सुनील जैन ने कहा कि इस बार उम्मीद थी कि घायल पक्षियों की संख्या में कमी आएगी, पर ऐसा नहीं हुआ।

    नहीं दिखा बैन का असर, पक्षियों पर कहर बरपा रहा है चाइनीज मांझा

    नई दिल्ली [जेएनएन]। स्वतंत्रता दिवस के बाद भी मांझे से घायल पक्षियों का अस्पतालों में पहुंचना लगातार जारी है। पुरानी दिल्ली के सबसे बड़े चैरिटी अस्पताल में बृहस्पतिवार को 150 घायल पक्षियों को लाया गया। यह संख्या अब 850 हो गई है। वजीराबाद स्थित एक अन्य अस्पताल में भी 100 से अधिक पक्षी पहुंचए जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल हुए हैं पक्षी

    पुरानी दिल्ली के श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर चैरिटी ब‌र्ड्स हॉस्पिटल के सचिव सुनील जैन ने कहा कि इस बार उम्मीद थी कि घायल पक्षियों की संख्या में कमी आएगी, पर ऐसा नहीं हुआ, सरकार-प्रशासन के सैकड़ों प्रयासों के बाद भी पक्षी घायल हुए हैं।

    खूब बिका चाइनीज मांझा 

    पेटा के पॉलिसी हेड निकुंज शर्मा ने कहा कि यह बेहद दुखद है। एनजीटी ने जुलाई माह में ही चाइनीज एवं अन्य मांझे के उपयोग को बैन किया था, फिर भी स्वतंत्रता दिवस के दौरान यह खूब बिका। पेटा लीगल सेल से संपर्क कर रहा है।

    मामले में होगी कड़ी कार्रवाई

    हाल ही में उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की गई है। पीपल्स फॉर एनीमल्स और एनीमल्स वेलफेयर डिपार्टमेंट के अधिकारी सौरभ गुप्ता ने कहा कि पुलिस, प्रशासन और सरकारी नुमाइंदों के साथ बैठक के बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई होगी। 

    यह भी पढ़ें: प्रतिबंधित है चीनी मांझा, बिक्री करने वालों पर हो कार्रवाई: सिसोदिया

    यह भी पढ़ें: आखिर खुल ही गया चोटी काटने का रहस्य, पब्लिक के साथ पुलिस भी हैरान