Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिबंधित है चीनी मांझा, बिक्री करने वालों पर हो कार्रवाई: सिसोदिया

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jul 2017 07:38 PM (IST)

    सिसोदिया ने कहा कि कहीं चाइनीज मांझा बिक रहा है तो पुलिस को तुरंत इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

    प्रतिबंधित है चीनी मांझा, बिक्री करने वालों पर हो कार्रवाई: सिसोदिया

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली सरकार ने चीनी मांझे के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है, बावजूद इसके इसकी बिक्री और इस्तेमाल की शिकायतें मिल रही हैं। जिसे देखते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि वह इंफोर्समेंट एजेंसी से बात करेंगे और उपराज्यपाल से भी निवेदन करेंगे कि पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिसोदिया ने कहा कि कहीं चाइनीज मांझा बिक रहा है तो पुलिस को तुरंत इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जानमाल की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने राजधानी में चीनी मांझे को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। इसके तहत चीनी मांझे की बिक्री, निर्माण, स्टोरेज, आपूर्ति और चीनी मांझे के जरिये पतंगबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। यदि नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो एनवॉयरमेंट प्रोटेक्शन एक्ट 1986 के सेक्शन पांच के तहत पांच साल की सजा या एक लाख रुपये जुर्माना अथवा दोनों सजा एक साथ सुनाई जा सकती है। 

    यह भी पढ़ें: प्रतिबंध के बावजूद चीनी मांझे का हो रहा इस्तेमाल, बाइक सवार की कटी गर्दन