प्रतिबंधित है चीनी मांझा, बिक्री करने वालों पर हो कार्रवाई: सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा कि कहीं चाइनीज मांझा बिक रहा है तो पुलिस को तुरंत इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली सरकार ने चीनी मांझे के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है, बावजूद इसके इसकी बिक्री और इस्तेमाल की शिकायतें मिल रही हैं। जिसे देखते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि वह इंफोर्समेंट एजेंसी से बात करेंगे और उपराज्यपाल से भी निवेदन करेंगे कि पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए जाएं।
सिसोदिया ने कहा कि कहीं चाइनीज मांझा बिक रहा है तो पुलिस को तुरंत इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जानमाल की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने राजधानी में चीनी मांझे को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। इसके तहत चीनी मांझे की बिक्री, निर्माण, स्टोरेज, आपूर्ति और चीनी मांझे के जरिये पतंगबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। यदि नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो एनवॉयरमेंट प्रोटेक्शन एक्ट 1986 के सेक्शन पांच के तहत पांच साल की सजा या एक लाख रुपये जुर्माना अथवा दोनों सजा एक साथ सुनाई जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।