Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल बोले, 'मोदीजी पढ़े-लिखे होते तो नहीं लेते नोटबंदी का फैसला'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2016 09:34 AM (IST)

    केजरीवाल ने कहा कि अब तक 12.50 लाख करोड़ अब तक आ गए हैं। ऐसे में हम मांग करते हैं कि इस पैसे से गरीबों का कर्ज माफ़ किया जाए।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। नोटबंदी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। 500 और 1000 रुपये की नोटबंदी को बड़ा घोटाला बताने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को ट्वीट करके कहा कि मोदी जी ने बिना सोचे समझे नोट बंदी का ये फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने कहा कि पूरा देश जानता है कि नोटबंदी घोटाला है। इसकी वजह से देश के लोग परेशान हो रहे हैं। लोग देश के प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानना चाहते हैं।

    केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि लोग जानना चाहते हैं कि मोदीजी इकोनॉमी के बारे में जानते हैं ? मोदी जी की डिग्री को लेकर आज गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अगर पड़े लिखे होते, तो तो ऐसा फैसला नहीं लेते। मोदी जी ने डिग्री को नहीं दिखाने के लिए स्टे ले लिया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी के वकील तुषार मेहता को इसका मैटर पर भेजा है। आज देश जानना चाहता है कि उनका पीएम कितना पड़ा लिखा हैं?

    दिल्ली का यह गांव हुआ मोदी का फैन, होता है 80 फीसद लेनदेन कैशलेस

    केजरीवाल ने कहा कि अब तक 12.50 लाख करोड़ अब तक आ गए हैं। ऐसे में हम मांग करते हैं कि इस पैसे से गरीबों का कर्ज माफ़ किया जाए।

    नोटबंदी से फिजूलखर्ची पर रोक, चाय की चुस्कियों के साथ विदा हुई दुल्हन