केजरीवाल बोले, 'मोदीजी पढ़े-लिखे होते तो नहीं लेते नोटबंदी का फैसला'
केजरीवाल ने कहा कि अब तक 12.50 लाख करोड़ अब तक आ गए हैं। ऐसे में हम मांग करते हैं कि इस पैसे से गरीबों का कर्ज माफ़ किया जाए।
नई दिल्ली (जेएनएन)। नोटबंदी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। 500 और 1000 रुपये की नोटबंदी को बड़ा घोटाला बताने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को ट्वीट करके कहा कि मोदी जी ने बिना सोचे समझे नोट बंदी का ये फैसला लिया है।
केजरीवाल ने कहा कि पूरा देश जानता है कि नोटबंदी घोटाला है। इसकी वजह से देश के लोग परेशान हो रहे हैं। लोग देश के प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानना चाहते हैं।
Whole country reeling under demonitization scandal. People want know educational qualifications of PM. Does he understand economy?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2016
केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि लोग जानना चाहते हैं कि मोदीजी इकोनॉमी के बारे में जानते हैं ? मोदी जी की डिग्री को लेकर आज गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अगर पड़े लिखे होते, तो तो ऐसा फैसला नहीं लेते। मोदी जी ने डिग्री को नहीं दिखाने के लिए स्टे ले लिया।
Modiji degree case in Guj HC today. Modiji sends his best advocate Tushar Mehta 2 obtain stay on disclosur of degree? Why? Degree farzi?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2016
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी के वकील तुषार मेहता को इसका मैटर पर भेजा है। आज देश जानना चाहता है कि उनका पीएम कितना पड़ा लिखा हैं?
दिल्ली का यह गांव हुआ मोदी का फैन, होता है 80 फीसद लेनदेन कैशलेस
केजरीवाल ने कहा कि अब तक 12.50 लाख करोड़ अब तक आ गए हैं। ऐसे में हम मांग करते हैं कि इस पैसे से गरीबों का कर्ज माफ़ किया जाए।
नोटबंदी से फिजूलखर्ची पर रोक, चाय की चुस्कियों के साथ विदा हुई दुल्हन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।