Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी से फिजूलखर्ची पर रोक, चाय की चुस्कियों के साथ विदा हुई दुल्हन

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2016 10:25 AM (IST)

    नोटबंदी के कारण नकदी संकट झेल रहे लोगों ने फिजूलखर्ची पर इस कदर लगाम लगाई है कि शादी समारोह की भव्यता भी फीकी पड़ गई है।

    गाजियाबाद (शोभित शर्मा)। नोटबंदी के कारण नकदी संकट झेल रहे लोगों ने फिजूलखर्ची पर इस कदर लगाम लगाई है कि शादी समारोह की भव्यता भी फीकी पड़ गई है। कुछ इस तरह ही शास्त्रीनगर बाग वाली कालोनी में भी सोमवार को एक शादी संपन्न हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर और वधु पक्ष ने चु¨नदा रिश्तेदारों के साथ स्व. रामचंद्र प्रधान समाधि स्थल पर बने महर्षि वेद विद्यापीठ में सादे अंदाज में शादी संपन्न कराई। इस दौरान दावत में वर और वधु पक्ष ने चाय की चुस्कियों का मजा लिया। बुलंदशहर निवासी दीपक चौधरी फरीदाबाद में एक निजी अस्पताल में जॉब करते हैं।

    उनके चाचा प्रमोद चौधरी का बिल्डिंग मैटेरियल का काम है। फरीदाबाद के नंद नगला गांव निवासी राजेंद्र चौधरी की भतीजी लतिका से प्रमोद ने अपने भतीजे दीपक की शादी के बात चलाई।

    शादी पर होने वाले खर्चों की बात चली तो वधु पक्ष ने नोटबंदी के कारण इंतजाम न हो पाने की बात कही। वर पक्ष न भी यही हालात दोहराए। इसके बाद दोनों परिवारों ने सादे अंदाज में चाय की दावत के साथ शादी करने का निर्णय लिया। दोनों पक्षों के 12 रिश्तेदार शादी में शामिल हुए और वर-वधु को आशीर्वाद दिया।