Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम का बदला मिजाज, धूल की चादर में ढकी दिल्ली, कई इलाकों में बारिश

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 10:46 PM (IST)

    मौसम में आए बदलाव के चलते दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी चल रही है। मौसम विभाग की मानें तो आगले कुछ दिनों तक मौसम में इसी तरह के बदलाव संभव हैं।

    मौसम का बदला मिजाज, धूल की चादर में ढकी दिल्ली, कई इलाकों में बारिश

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली-एनसीआर में मौसम का तेवर एक बार फिर बदल गया है। मौसम के बदले मिजाज की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के गर्मी से राहत मिल गई है। मौसम में आए बदलाव के चलते दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी चल रही है। मौसम विभाग की मानें तो आगले कुछ दिनों तक मौसम में इसी तरह के बदलाव संभव हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज आंधी के अलावा कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बता दें कि राजधानी में पिछले कई दिनों से तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा। 

    मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर की ओर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसका असर दिल्ली और आसपास के इलाकों पर भी नजर आएगा। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश के आसार हैं। 

    दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार, आंधी भी आ सकती है