Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार, आंधी भी आ सकती है

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 11:12 AM (IST)

    मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जम्मू-कश्मीर की ओर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसका असर दिल्ली में भी नजर आएगा।

    दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार, आंधी भी आ सकती है

    नई दिल्ली (जेएनएन)। उत्तर भारत के साथ दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बुधवार को फिर से आंधी चलने और बारिश के आसार बन गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो रविवार तक मौसम इसी तरह से बना रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को दिन चढ़ने के साथ-साथ धूप थोड़ी तीखी होने लगी थी, लेकिन शाम होते-होते गर्मी के तेवर फिर ढीले पड़ गए। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक (39.9) और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम (22) दर्ज किया गया। नमी का स्तर अधिकतम 76 एवं न्यूनतम 18 फीसद रहा।

    मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जम्मू-कश्मीर की ओर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसका असर दिल्ली में भी नजर आएगा। बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश के आसार हैं। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।